उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने गया प्रसाद, मणि प्रकाश दुबे को 41 वोटों हराया - FATEHPUR NEWS

महामंत्री पद के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह गौतम ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी इंद्रजीत सिंह यादव को 18 वोटों से हराया.

बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने गया प्रसाद
बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने गया प्रसाद (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 2:36 PM IST

फतेहपुर:फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रसाद दुबे ने जीत दर्ज की है. उन्होंने मणि प्रकाश दुबे को 41 वोटों से हरा दिया है. मतगणना के दौरान कचहरी में वकीलों के साथ-साथ अन्य लोगों की भारी भीड़ देखी गई. अध्यक्ष बनने के बाद गया प्रसाद दुबे के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं.

फतेहपुर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में बीते 28 नवंबर को 81 प्रत्याशियों के लिए मतदान हुआ था. शुक्रवार सुबह से शुरू हुई मतगणना रात दस बजे तक चलती रही. शुरुवाती रुझानों के दौरान मणि प्रकाश दुबे आगे रहे, फिर कुछ अंतर से पीछे हो गए.

जानकारी के मुताबिक, कई बार दोनों प्रत्याशी बेहद कम अंतर पर भी नज़र आए और कई बार बराबरी पर भी रहे, लेकिन अंत में महज 41 वोटों के अंतर से मणि प्रकाश दुबे को हार का सामना करना पड़ा.

वहीं, महामंत्री पद के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह गौतम ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी इंद्रजीत सिंह यादव को 18 वोटों से हरा कर कुर्सी पर कब्जा कर लिया.

किन प्रत्याशियों को कितने वोट मिला

  • अध्यक्ष- गया प्रसाद दुबे- 494 मत
  • प्रतिद्वंद्वी - मणि प्रकाश दुबे -453
  • महामंत्री- जितेंद्र सिंह गौतम - 436
  • प्रतिद्वंद्वी - इंद्रजीत सिंह यादव - 418
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष - वागीश कुमार श्रीवास्तव - 475
  • प्रतिद्विंदी - मेवालाल यादव - 322

उपाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी, रश्मि रस्तोगी और अनुज कुमार विश्वकर्मा. कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अखिलेंद्र प्रताप सिंह व ज्ञानेंद्र कुमार. संयुक्त सचिव प्रशासन बने रजत कुमार सैनी. वहीं, संयुक्त सचिव प्रकाशन देव प्रकाश उमराव बने. संयुक्त सचिव पुस्तकालय रचदीपा श्रीवास्तव तो कोषाध्यक्ष बने. रायजदा अभिषेक राज विजयी हुए.

वहीं, परिणाम की घोषणा होने के बाद कलक्ट्रेट परिसर में जश्न का माहौल देखने को मिला. जीतने वाले उम्मीदवारों ने खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे को व समर्थकों को मिठाई खिलाई.

यह भी पढ़ें:फतेहपुर की किशनपुर नगर पंचायत का नहीं हो रहा विस्तार, अब तक स्थायी EO की तैनाती नहीं

यह भी पढ़ें:फतेहपुर सीकरी स्मारक में सीढ़ी से गिरकर विदेशी महिला पर्यटक घायल, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details