फतेहपुर:फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रसाद दुबे ने जीत दर्ज की है. उन्होंने मणि प्रकाश दुबे को 41 वोटों से हरा दिया है. मतगणना के दौरान कचहरी में वकीलों के साथ-साथ अन्य लोगों की भारी भीड़ देखी गई. अध्यक्ष बनने के बाद गया प्रसाद दुबे के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं.
फतेहपुर में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में बीते 28 नवंबर को 81 प्रत्याशियों के लिए मतदान हुआ था. शुक्रवार सुबह से शुरू हुई मतगणना रात दस बजे तक चलती रही. शुरुवाती रुझानों के दौरान मणि प्रकाश दुबे आगे रहे, फिर कुछ अंतर से पीछे हो गए.
जानकारी के मुताबिक, कई बार दोनों प्रत्याशी बेहद कम अंतर पर भी नज़र आए और कई बार बराबरी पर भी रहे, लेकिन अंत में महज 41 वोटों के अंतर से मणि प्रकाश दुबे को हार का सामना करना पड़ा.
वहीं, महामंत्री पद के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह गौतम ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी इंद्रजीत सिंह यादव को 18 वोटों से हरा कर कुर्सी पर कब्जा कर लिया.
किन प्रत्याशियों को कितने वोट मिला
- अध्यक्ष- गया प्रसाद दुबे- 494 मत
- प्रतिद्वंद्वी - मणि प्रकाश दुबे -453
- महामंत्री- जितेंद्र सिंह गौतम - 436
- प्रतिद्वंद्वी - इंद्रजीत सिंह यादव - 418
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष - वागीश कुमार श्रीवास्तव - 475
- प्रतिद्विंदी - मेवालाल यादव - 322