गया:बिहार के गया में ऑनलाइन गेम में हारने के बाद कर्ज में डूबे 16 वर्षीय लड़के ने खुद के अपहरण की प्लानिंग रची थी. एक दोस्त की मदद से खुद का कथित अपहरण करवाया और फिर अपने ही मोबाइल से फोन करवाकर पिता से डेढ़ लाख की फिरौती की राशि मांगी. इस तरह की घटना सामने आने के बाद पुलिस की विशेष टीम हरकत में आई. पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो माजरा कुछ और समझ में आया. पुलिस ने कथित तौर पर अपहृत 16 वर्षीय नाबालिग की बरामदगी कर ली है. कुल दो नाबालिग को हिरासत में लिया गया है.
कर्ज में डूबा तो रची अपहरण की साजिश:3 दिसंबर को रंजीत कुमार ने विष्णुपद थाना में आवेदन दिया कि विष्णुपद थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास से किसी ने मेरे बेटे का अपहरण कर लिया है. फोन कर मुझसे डेढ़ लाख रुपये की फिरौती की राशि मांगी गई है. पैसे नहीं देने पर मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले को लेकर विष्णुपद थाने में कांड संख्या 350/24 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
एसएसपी की गठित विशेष टीम ने किया खुलासा:गया एसएसपी आशीष भारती ने इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया था, जिसमें सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में एएसपी टाउन, टेक्निकल सेल, विष्णुपद थाना आदि को शामिल किया गया था. पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई शुरू की. इस क्रम में कुछ लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल सका. इसके बाद पुलिस ने अपहृत युवक का सीडीआर खंगाला. मोबाइल का कॉल डिटेल रिटर्न खंंगालने के बाद पुलिस को अपहृत 16 वर्षीय छात्र का सुराग मिला और उसे सिविल लाइन थाना अंतर्गत वी 2 माॅल के पास से बरामद कर लिया गया. इसके बीच पुलिस को काफी कुछ मामले की भनक लग चुकी थी और माजरा समझ में आ गया था.
पुलिस भी रह गई हैरान: पुलिस ने मामले की पूरी जांच की तो हैरान रह गई. मामले की तह में पहुंची पुलिस की जांच में सामने आ गया कि यह अपहरण का मामला नहीं, बल्कि खुद की रची प्लानिंग थी. 16 वर्षीय नाबालिक ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रचवाई थी और साजिश के तहत दोस्त को अपना मोबाइल देकर पिता को फोन किया था और राशि भी मंगवाई थी.