गया:बिहार के गया में देसी बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए एक अवैध देसी बंदूक (एक नाली) खरीद ली थी. कारतूस भी का भी जुगाड़ कर लिया था. देसी बंदूक को तीन पार्ट में खोलकर बैग में पैक कर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया है.
देसी बंदूक और कारतूस के साथ गिरफ्तार:एसटीएफ और चाकन्द थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि रसलपुर गांव स्थित महाराजा रिसोर्ट के पास एक व्यक्ति आर्म्स के साथ आने वाला है. उसके पास अवैध हथियार हैं. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. इसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने चाकन्द थाना अंतर्गत रसलपुर महाराजा रिसोर्ट के पास छापेमारी की. जहां एक व्यक्ति पीठ पर लदे बैग के साथ भागने लगा. खदेड़कर उसे पकड़ा गया और तलाशी ली गई तो बैग में से तीन भाग में विभाजित देसी बंदूक बरामद हुई.
लाइसेंसी बताया. फिर सामने आई सच्चाई:पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी अवधेश यादव ने बताया कि वह बेलागंज के वंशी बीघा गांव का रहने वाला है. उसने अपने पास की देसी बंदूक को लाइसेंसी बताया. एक फर्जी लाइसेंस का कागज भी दिखाया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपय में यह देसी बंदूक और चार कारतूस खरीदे थे. सिक्योरिटी गार्ड में काम करने के लिए जाली लाइसेंस के साथ इस हथियार को खरीदा था.