बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए खरीदी बंदूक, तीन पार्ट में खोलकर किया बैग में पैक - GAYA POLICE

गया पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. उसने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए बंदूक खरीदी थी.

youth arrested with gun in Gaya
गया में बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2025, 7:56 AM IST

गया:बिहार के गया में देसी बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए एक अवैध देसी बंदूक (एक नाली) खरीद ली थी. कारतूस भी का भी जुगाड़ कर लिया था. देसी बंदूक को तीन पार्ट में खोलकर बैग में पैक कर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया है.

देसी बंदूक और कारतूस के साथ गिरफ्तार:एसटीएफ और चाकन्द थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि रसलपुर गांव स्थित महाराजा रिसोर्ट के पास एक व्यक्ति आर्म्स के साथ आने वाला है. उसके पास अवैध हथियार हैं. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. इसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने चाकन्द थाना अंतर्गत रसलपुर महाराजा रिसोर्ट के पास छापेमारी की. जहां एक व्यक्ति पीठ पर लदे बैग के साथ भागने लगा. खदेड़कर उसे पकड़ा गया और तलाशी ली गई तो बैग में से तीन भाग में विभाजित देसी बंदूक बरामद हुई.

गया डीएसपी रवि प्रकाश सिंह और अन्य अधिकारी (ETV Bharat)

लाइसेंसी बताया. फिर सामने आई सच्चाई:पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी अवधेश यादव ने बताया कि वह बेलागंज के वंशी बीघा गांव का रहने वाला है. उसने अपने पास की देसी बंदूक को लाइसेंसी बताया. एक फर्जी लाइसेंस का कागज भी दिखाया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपय में यह देसी बंदूक और चार कारतूस खरीदे थे. सिक्योरिटी गार्ड में काम करने के लिए जाली लाइसेंस के साथ इस हथियार को खरीदा था.

क्या बोले डीएसपी?: इस संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि देसी बंदूक के साथ एक की गिरफ्तारी हुई है. सिक्योरिटी गार्ड के काम के लिए उसने किसी से यह अवैध बंदूक की खरीदी की थी और फर्जी लाइसेंस भी बनवाया था. एक देसी बंदूक और कारतूस के साथ उसकी गिरफ्तारी की गई है. पुलिस की कार्रवाई जारी है.

"गया में देसी बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गया जिले चाकन्द थाना क्षेत्र की पुलिस की कार्रवाई में यह सफलता मिली है. आरोपी अवधेश यादव ने बताया कि उसने सिक्योरिटी गार्ड के काम के लिए बंदूक खरीदी थी. हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है."-रवि प्रकाश सिंह, डीएसपी, विधि व्यवस्था, गया

ये भी पढ़ें:JCB फूंकने वाला नक्सली बिकवा रहा था शराब, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details