गया:बिहार के गया नगर निगम की महिला डिप्टी मेयर का विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने खुलेआम मीडिया के सामने बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार को धमकी दी. डिप्टी मेयर चिंता देवी ने कहा कि 'अगर विधायक जी मिल जाएं तो लहरा देंगे'.डिप्टी मेयर के इस बयान से सियासी माहौल बिगड़ गया है. दरअसल, डिप्टी मेयर चिंता देवी प्रेम कुमार के बयान से नाराज चल रही है.
विधायक के खिलाफ खोला मोर्चाः डॉ. प्रेम कुमार के बयान को लेकर डिप्टी मेयर चिंता देवी ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डिप्टी मेयर चिंता देवी ने प्रेम कुमार पर निशाना साधा. कहा कि विधायक जी नगर निगम के जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं. 'हम लोग 53 वार्ड में घूम-घूम कर दिन-रात वोट मांगते हैं तब जीत कर आते हैं लेकिन प्रेम कुमार विधायक हैं. वह खुद चुनाव नहीं जीतते बल्कि उनके चमचे लोग उनको चुनाव जिताने का काम करते हैं.
"विधायक जी चाहते हैं कि नगर निगम के पार्षद यहां नहीं रहे तो इन कार्यों को बंद कर दें. खुद विधायक ही नगर निगम का सारा काम देखें. गत दिनों एक कार्यक्रम के दौरान प्रेम कुमार ने निगम के जनप्रतिनिधियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. वे क्या चाहते हैं कि हमलोग नहीं रहे, सिर्फ वही रहे? उनके इस बयान के खिलाफ हमलोग थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराएंगे. इतना ही नहीं अगर विधायक जी कहीं मिल जाए तो उनको लहरा देंगे."-चिंता देवी, डिप्टी मेयर, नगर निगम, गया