गयाःबिहार के गयामें 12 साल की एक नाबालिग को बेहोश कर गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक तीन दरिदों ने नाबालिग को खाने में मिलाकर बेहोश करनेवाली चीज दी और फिर जब वो बेहोश हो गयी तो तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जलावन लाने गयी थी मासूमःघटना गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त, शनिवार को दोपहर में 12 साल की नाबालिग जलावन इकट्ठा करने के लिए अपने खेत की ओर गयी थी. इस बीच घात लगाए तीन युवकों ने उसे जबरन उठा लिया और उसे बोरिंग रुम में ले गये.
बेहोश कर किया गैंगरेपःइसके बाद युवकों ने लड़की को छेने में बेहोश करनेवाली चीज मिलाकर दी.छेना खाते ही लड़की बेहोशी की हालत में आ गई. इसके बाद तीनों युवकों ने मिलकर नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. गैंगरेप के बाद तीनों ने नाबालिग को कमरे में ही छोड़ दिया और बाहर से ताला लगाकर भाग निकले.
देर हुई तो घरवाले निकले ढूंढ़नेः जलावन की लकड़ी लाने गई 12 वर्षीय नाबालिग जब घर नहीं आई, तो परिजन चिंतित हुए. उन्होंने तुरंत उसकी खोजबीन शुरू की.इस बीच गांव के किसी व्यक्ति ने लड़की को बोरिंग रूम में देखे जाने की बात बताई. जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो कमरा बंद था और बाहर से ताला लगा हुआ था. परिजन किसी तरह खिड़की के सहारे अंदर घुसे और फिर बेहोशी की हालत में लड़की को बाहर निकाला. इसके बाद पूरी घटना सामने आई.
डायल 112 को दी जानकारीः पीड़ित परिवार की जानकारी पर डायल 112 की टीम पर मौके पर पहुंची. पीड़िता और परिजनों के मगध विश्वविद्यालय थाने लाया गया और इस दरिंदगी के केस में FIR दर्ज की गयी. केस दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की और पुलिस दो आरोपियों को दबोचने में सफल रही. गैंगरेप करनेवाले तीनों युवक एक ही गांव के रहनेवाले हैं.
"नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. तीसरे आरोपी की भी तलाश की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है."-आशीष भारती, एसएसपी, गया
ये भी पढ़ेंः'तुम्हारी बेटी कहां है, उसका रेप करेंगे' यहीं खत्म नहीं हुई हैवानियत, फिर जो किया सुनकर कांप जाएगी रूह - muzaffarpur minor girl rape murder
मुजफ्फरपुर रेप मर्डर केस : यूपी की तर्ज पर बिहार.. आरोपी संजय यादव के घर चला बुलडोजर - Muzaffarpur rape murder case