छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, गौरेला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शादी समारोह में युवक से हुई पहचान को आगे बढ़ाना एक युवती को भारी पड़ गया.

GAURELA CRIME
गौरेला पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला थानाक्षेत्र में रहने वाली 20 साल की युवती ने थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि मध्यप्रदेश में रहने वाले युवक से उसकी जान पहचान साल 2022 में हुई. दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई.

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म:गौरेला थाना में दर्ज शिकायत में युवती ने बताया कि शादी समारोह में मिलने के बाद दोनों ने एक दूसरे को अपना अपना मोबाइल नंबर दिया. लगभग 6 माह तक उनके बीच फोन में बातचीत होने लगी. इसके बाद युवक ने युवती के सामने शादी का प्रपोजल रखा. इस घटना के कुछ दिनों बाद युवक ने जुलाई 2024 के महीने में गौरेला के होटल में युवती को बुलाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाया.

युवती की शिकायत पर गौरेला पुलिस की कार्रवाई: युवती ने आगे बताया कि इस घटना के कुछ दिन बाद वह गर्भवती हो गई. जिसके बाद उसने युवक पर शादी का दबाव बनाया. लेकिन युवक से जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उसने गौरेला थाना में आरोपी युवक की शिकायत दर्ज कराई.

गौरेला पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ BNS की धारा 69 के तहत केस दर्ज किया. आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 20 साल का सश्रम कारावास
आदिवासी युवती की जिंदगी बनी नर्क, मुंबई में डेढ़ साल तक बंधक बनाकर दुष्कर्म, 72 घंटे में आरोपी अरेस्ट
झाड़ फूंक के बहाने आदिवासी महिला से दुष्कर्म, आरोपी बैगा को आजीवन कारावास

ABOUT THE AUTHOR

...view details