गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले में आदिवासी विभाग की ओर से संचालित आवासीय छात्रावासों में अनियमितता रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर छात्रावास में फैली अव्यवस्था और अधीक्षिका के खिलाफ कलेक्टर से मुलाकात कर शिकायत की. नवनियुक्त कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जल्द समस्याओं से निपटान का आश्वासन दिया है.
अधीक्षिका करती है मानसिक तौर पर प्रताड़ित:दरअसल, ये पूरा मामला जिला कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की है. यहां पर रहने वाली छात्राएं बड़ी संख्या में अचानक जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं. बच्चों ने छात्रावास में पदस्थ अधीक्षिका सरिता टोप्पो पर दैनिक उपयोग का सामान न देने और मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है.इसके साथ ही मेन्यू के अनुसार भोजन मुहैया न कराने की बात भी छात्राओं ने कही है.