बरसाती पानी की अधिक आवक से बंध बारैठा का गेट खोला (Video ETV Bharat Bharatpur) भरतपुर: करौली जिले के पांचना बांध के बाद अब जिले के सबसे बड़े बांध बंध बारैठा का भी शनिवार को एक गेट खोल दिया गया. मानसूनी बरसात से बांध में बड़ी मात्रा में पानी आने की वजह से गेज 28 फीट पहुंच गया, जबकि बांध का गेज 29 फीट है. ऐसे में जिले के बयाना और रूपवास क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को नदी के पानी से दूर रहने की सलाह दी गई है.
जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता बने सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे बांध का एक गेट खोलकर कुकुंद नदी में पानी छोड़ दिया गया. बांध का कुल गेज 29 फीट है और वर्तमान में गेज 28 फीट पहुंच गया था. इसकी वजह से एक गेट खोलकर 250 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. यह पानी आगे चलकर गंभीरी नदी में ही मिल जाएगा.
पढ़ें: बंध बारैठा बनेगा वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का ठिकाना, पर्यटकों को मिल सकेंगे घूमने के नए ठिकाने
ये गांव होंगे प्रभावित:अधिशासी अभियंता बने सिंह ने बताया कि बंध बारैठा से गेट खोलकर पानी की निकासी कुकंद नदी में किए जाने पर बयाना और रूपवास के कई गांव प्रभावित होंगे. इनमें बंध बारैठा, नगला बारैठा, नगला कसाई, वस्त्रावली, सूपा, नारोली संतोकपुरा, कोठीखेड़ा, पुराबाई खेड़ा सहित रूपवास क्षेत्र के गांव शामिल हैं. इन सभी गांवों में लोगों को सचेत कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है.
गौरतलब है कि इस बार मानसूनी बरसात अच्छी होने की वजह से बीते करीब 1 महीने से करौली जिले के पांचना बांध के गेट खोलकर लगातार पानी की निकासी की जा रही है, जिसकी वजह से गंभीरी नदी में भरपूर मात्रा में पानी पहुंच रहा है. बयाना और रूपवास क्षेत्र के कई गांव में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. अब बांध बारैठा से पानी की निकासी के चलते एक दर्जन से अधिक गांव और प्रभावित होने की संभावना है.