अजमेर.पुष्कर में सोमवार को पारीक धर्मशाला में गैस सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि गैस सिलेंडर के फटने से कोई जनहानि नही हुई. हादसा धर्मशाला के पिछले हिस्से में उस वक़्त हुआ, जब कुछ मजदूर कमरे में चाय बना रहे थे. इस दौरान पाइप से गैस लीक हो गई, लेकिन मजदूरों को पता नही चला. गैस के पास जैसे ही माचिस जलाई, पाइप ने आग पकड़ ली.
पुष्कर पुलिस के एएसआई गोपाल सिंह मीणा ने बताया कि इस बीच तेजी से गैस के साथ आग की लपटें निकलता देख मजदूर घबरा गए . जान बचाने के लिए मजदूर कमरे से बाहर आ गए. इसके कुछ मिनट के बाद गैस सिलेंडर में जबरदस्त धमाका हो गया. आग लगने से कमरे में रखे बिस्तर और सामान जल गए. गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नही हुई. धर्मशाला के पिछले हिस्से में जहां गैस सिलेंडर फटा वह कमरा दूसरी मंजिल पर था. कमरे की खिड़कियां और छत क्षतिग्रस्त हो गई. ब्लास्ट के बाद लोगों की सजगता से आग पर काबू पा लिया गया.