रायपुर: देश सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भक्त गणपति की पूजा में जुटे हैं. विघ्नहर्ता की पूजा के लिए शहर के कई हिस्सो में पंडाला बनाए गए हैं. पर इस बार रायपुर के कालीबाड़ी में गणपति बप्पा की पूजा सबसे खास रहने वाली है. रायपुर कालीबाड़ी में इस बार कलाकार गणपति को INS विक्रांत पर विराजमान करने वाले हैं. कलाकार दिन रात एक कर INS विक्रांत को अंतिम रुप देने में जुटे हैं. रायपुर के लोगों को इस बार आईएनएस विक्रांत की थीम पर बना पंडाला खूब पसंद आने वाला है. लोग अभी से पंडाल को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. आयोजकों का कहना है कि जल्द पंडाल बनकर तैयार हो जाएगा.
रायपुर के कालीबाड़ी में INS विक्रांत पर विराजेंगे बप्पा, पंडाल के अंदर बना है लाइट महल - Bappa will be seated on INS Vikrant
ganpati puja muhurat 2024 पूरे देश में गणपति बप्पा की पूजा धूमधाम से की जा रही है. रायपुर के कालीबाड़ी में भी इस बार गणपति की पूजा खास तरीके से भक्त कर रहे हैं. कालीबाड़ी में इस बार विघ्नहर्ता के लिए जो पंडाल बनाया गया है उसे INS विक्रांत जंगी जहाज का रुप दिया गया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 7, 2024, 5:00 PM IST
|Updated : Sep 7, 2024, 5:45 PM IST
आईएनएस विक्रांत पर विराजेंगे गणपति बप्पा: गणपति बप्पा इस कालीबाड़ी में न सिर्फ आईएनएस विक्रांत में विराजेंगे बल्कि लोगों को भव्य तरीके से आशीर्वाद भी देंगे. आयोजन मंडल की ओर से ये लोगों को पंडाल में आईएनएस विक्रांत से जुड़ी हर जानकारी भी दी जाएगी. बप्पा के आशीर्वाद लेने के साथ साथ आप आईएनएस विक्रांत की पूरी जानकारी भी जुटा सकते हैं. पंडाल के भीतर एक लाइट महल भी तैयार किया गया है. लाइट महल बच्चों को खूब पसंद आएगा. पंडाल के भीतर देश की सेवा में शहीद होने वाले राज्य के 12 शहीदों के फोटो भी लगाए जाएंगे.
सेल्फी प्वाइंट होगा आकर्षण का केंद्र: आयोजन मंडल के उपाध्यक्ष सचिन ने बताया कि हम लोग हर बार नए नए थीम पर पंडाल बनवाते हैं. इसके पहले हमने चंद्रयान थ्री के मॉडल पर पंडाल बनाया था. इस बार हम आईएनएस विक्रांत की थीम पर पंडाल बना रहे हैं. हम पंडाल के ऊपर एक सेल्फी प्वाइंट भी बना रहे हैं. लोग सेल्फी प्वाइंट पर आकर अपनी यादगार फोटो भी ले सकते हैं. पंडाल के ठीक सामने की ओर अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर भव्य लाइटिंग की व्यवस्था की गई है.