दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, तीन महिलाओं सहित 6 तस्कर गिरफ्तार - बिसरख पुलिस

Noida Crime: बिसरख पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 22 किलो 300 ग्राम गांजा और घटना में इस्तेमाल की जाने वाली दो कारें बरामद की गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 4:53 PM IST

गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बिसरख पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं सहित 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 22 किलो 300 ग्राम गांजा और घटना में प्रयोग किए जाने वाली दो कारों के साथ 4970 रुपये नगद बरामद किया है. दरअसल, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में महिला मित्र का एड्रेस पूछने पर दोस्त ने दूसरे दोस्त को मारी गोली

इसी अभियान के तहत बिसरख पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से गांजा भी बरामद किया है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख पुलिस ने शनिवार को एक महिला सहित तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों की निशानदेही पर पुलिस ने दो और महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से 22 किलो 300 ग्राम गांजा, एक टोयोटा कार कोरोला और एक स्विफ्ट कार के साथ 4970 नकद बरामद किया है.

एडीसीपी ने बताया कि यह गिरोह काफी दिनों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता था. इस गिरोह के द्वारा प्रयोग की जाने वाली गाड़ियों में सीटों को मॉडिफाई कराकर उनके अंदर गांजा रखकर उसकी तस्करी की जाती थी. बिसरख पुलिस ने इस गिरोह की तीन महिलाओं सहित 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस गिरोह के अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचनाओं के आधार पर जानकारी जुटा रही है. जिसके आधार पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :कर्ज उतारने के लिए मालिक से किया विश्वासघात, गढ़ी लूट की झूठी कहानी, 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details