झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गैंगस्टर प्रिंस खान की कांग्रेस नेता को धमकी, मांगी 10 लाख की रंगदारी - कांग्रेस नेता से रंगदारी

Gangster Prince Khan threatened Congress leader. धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान ने कांग्रेस नेता से रंगदारी मांगी है. 10 लाख रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Gangster Prince Khan demands extortion from Congress leader in Dhanbad
धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान ने कांग्रेस नेता से रंगदारी मांगी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2024, 6:09 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 11:04 PM IST

धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान ने कांग्रेस नेता से रंगदारी मांगी

धनबादः गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने कांग्रेस नेता मनोज सिंह से रंगदारी की मांग की है. मनोज सिंह को व्हाट्सएप मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर खोपड़ी खोल देने की धमकी प्रिंस खान के द्वारा दी गयी है. इसको लेकर कांग्रेस नेता ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

धनबाद के मनोरम नगर के रहने वाले धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके मनोज सिंह को गैंगस्टर प्रिंस खान ने 29 जनवरी को व्हाट्सएप मैसेज कर 10 लाख रंगदारी की मांग की है. पैसा नहीं देने पर खोपड़ी खोल देने की धमकी भी दी है. धनबाद में 4 फरवरी को राहुल गांधी का कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त रहने के कारण कांग्रेस नेता ने इस पर ध्यान नहीं दिया. बुधवार को मनोज सिंह के व्हाट्सएप पर धमकी वाला मैसेज फिर से आने के बाद कांग्रेस नेता ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

इसको लेकर कांग्रेस नेता मनोज सिंह ने कहा कि हम राहुल गांधी के सिपाही हैं, हम डरने वाले नहीं हैं, आम जनता की आवाज को उठाने का काम करते हैं. मनोज सिंह ने प्रिंस खान पर कार्रवाई के लिए उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ सीएम को भी आवेदन लिखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ऐसी धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं, हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और सिपाही किसी धमकियों से नहीं डरा करते हैं. बता दें कि धनबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मनोज सिंह से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है.

Last Updated : Feb 9, 2024, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details