आगरा : जिले में पुलिस ने शहर के नामचीन बुकी और जुआरियों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने संजय कालिया गैंग के डेढ़ दर्जन से अधिक सटोरियों और जुआरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
संजय कालिया गैंग पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई :पुलिस के मुताबिक,आगरा में सट्टेबाजी और जुएं का बड़ा अवैध कारोबार चलाने वाले संजय कालिया गैंग के खिलाफ सिकंदरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. साल 2023 में संजय जैन उर्फ कालिया और उसके गुर्गों को सिकंदरा पुलिस ने एक होटल में जुए की महफिल सजाते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया था. तभी से पूरा गैंग पुलिस के निशाने पर था. पुलिस ने पूछताछ के बाद कई अन्य सटोरियों का नाम भी अपनी चार्जशीट में खोला था. मंगलवार को डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सिकंदरा प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें गैंग के सरगना संजय कालिया उर्फ संजय जैन के अलावा 18 सटोरियों को नामजद किया गया है. जिनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य बाकी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.