साहिबगंज: जिला पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ चुका है. चारों तरफ बाढ़ से लोग परेशान हैं. दियारा क्षेत्र डूब चुका है. वहीं शहर में पानी घुस जाने से बिजली काट दी गई है. बुधवार की सुबह छह बजे गंगा 28.43 मीटर पर पहुंच कर स्थिर हो चुकी है. पानी बढ़ने के साथ गंगा का कटाव भी जारी है. वहीं राजमहल प्रखंड के गदाई महाराजपुर के सभी 14 टोला में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया है.
अषाढ़ी टोला और राम बच्चन टोला में बाढ़ की भयावह स्थिति है. कटाव होने से स्थानीय ग्रामीण दहशत में हैं. अषाढ़ी टोला में 16 तथा रामबच्चन टोला में 4 घर कटाव के कारण गंगा नदी में समा चुके हैं. इसके अलावा दोनों टोला के करीब 50 घर कटाव की जद में हैं. गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इससे वहां के कई घरों में भी पानी भर गया है. जिससे बचने के लिए लोग जरूरी सामानों के साथ ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं.
साहिबगंज में बाढ़ का कहर (ईटीवी भारत)
वार्ड सदस्य सुदामा मंडल ने बताया कि जिनके घरों में पानी घुस गया है, वह गंगा नदी पार कर महाराजपुर में अपने रिश्तेदार के घर पर जाकर रहने के लिए मजबूर हैं. हर दिन काफी संख्या में लोग अपने घर से आवश्यक सामान निकाल कर ऊंचे स्थानों पर पहुंच रहे हैं. मवेशियों को खिलाने के लिए चारे की व्यवस्था नहीं हो पाती है. दियारा इलाके में घास की कमी नहीं है, परंतु दियारा क्षेत्र में पानी भर गया है.
जायजा लेते साहिबगंज डीसी (ईटीवी भारत) राजस्व कर्मचारी ने लिया जाएजा
राजस्व कर्मचारी हैदर अली ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जाएजा लिया. प्रभावित गांव गदाई दियारा, महाराजपुर पंचायत के अषाढ़ी टोला और रामबच्चन टोला के अलावे नाथू टोला, रघुवीर टोला, रामानंद टोला, नारायण टोला, शिवलाल टोला, सीताराम टोला, सिल्लू टोला, वंशीधर टोला, फूलचंद टोला, फागू टोला, उमेश टोला, शंकर टोला का जायजा लिया और आला अधिकारी को इससे अवगत कराया.
उपायुक्त ने भी दियारा क्षेत्र का लिया जाएजा
बुधवार को रांची से लौटते ही उपायुक्त हेमंत सती ने दियारा क्षेत्र का जायजा लिया. लोगों से मिलकर समस्या को सुना, सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की अपील की. वहीं बाढ़ पीड़ितों को राहत दिलाने को लेकर आदेश दिया. वहीं दो दिन से जिला अपर समाहर्ता द्वारा क्षेत्र में घूम घूमकर पीड़ितों को खाद्य सामग्री बांट रहे हैं. फिलहाल गंगा स्थिर है, लेकिन खतरा बरकरार है. पानी खतरे के निशान से 27.25 के साथ एक मीटर ऊपर बह रही है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में बाढ़ की विभीषिका: स्कूलों में घुसा पानी, तिरपाल के नीचे हो रहा पठन-पाठन - Flood In Sahibganj
साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, कई गांव में घुसा पानी - Danger of flood
साहिबगंज में गंगा नदी दूसरी बार खतरे के निशान से ऊपर, इलाके में बाढ़ का खतरा - Ganga River Flood in Sahibganj