लखनऊ :नोएडा से बीटेक कर रही छात्रा की इंस्टाग्राम पर लखनऊ के एक युवक से दोस्ती हुई. कई महीने तक बात करने के बाद युवक ने छात्रा को मिलने के के लिए लखनऊ बुलाया. वह 12 दिसंबर को दोस्त से मिलने लखनऊ पहुंची. इसके बाद चार युवकों ने उसे बंधक बनाकर गैंगरेप किया. पीड़ित की शिकायत पर इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.
बीटेक कर रही छात्रा ने बताया कि वह गोरखपुर की रहने वाली है और नोएडा में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा है. इंस्टाग्राम पर इंदिरा नगर तकरोही निवासी सतीश कश्यप से दोस्ती हुई. कई महीने ऑनलाइन और मोबाइल पर बातचीत होने के बाद 12 दिसंबर को लखनऊ से मिलने आई. जब बीबीडी विवि के पास पहुंची तो आरोपी एसयूवी लेकर आया. आरोपी घुमाने के बहाने से उसको गोमतीनगर ले गया. देर रात होने पर उसने रुक जाने की बात कही और सुबह नोएडा जाने के लिए कहा. इस पर वह राजी हो गई. युवती के अनुसार आरोपी उसको इंदिरानगर के अमराई गांव में एक कमरे पर ले गया. वहां उसके तीन साथी इंदिरानगर के युसूफ, जतिन और मन्नू यादव भी थे. चारों ने युवती पर असलहा तान दिया और बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. जान बचाने के लिए वह चुप रही. 13 दिसंबर की सुबह आरोपी सतीश ने उसको बीबीडी विवि के पास छोड़ा और किसी से शिकायत न करने की धमकी देकर चला गया. डरी-सहमी युवती नोएडा चली गई. हिम्मत जुटाकर उन्होंने इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया.