उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम फ्रेंड के बुलाने पर नोएडा से लखनऊ पहुंची बीटेक छात्रा, युवक ने दोस्तों संग किया गैंगरेप - GANG RAPE IN LUCKNOW

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस, तलाश जारी.

लखनऊ में छात्रा से गैंगरेप.
लखनऊ में छात्रा से गैंगरेप. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

लखनऊ :नोएडा से बीटेक कर रही छात्रा की इंस्टाग्राम पर लखनऊ के एक युवक से दोस्ती हुई. कई महीने तक बात करने के बाद युवक ने छात्रा को मिलने के के लिए लखनऊ बुलाया. वह 12 दिसंबर को दोस्त से मिलने लखनऊ पहुंची. इसके बाद चार युवकों ने उसे बंधक बनाकर गैंगरेप किया. पीड़ित की शिकायत पर इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

बीटेक कर रही छात्रा ने बताया कि वह गोरखपुर की रहने वाली है और नोएडा में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा है. इंस्टाग्राम पर इंदिरा नगर तकरोही निवासी सतीश कश्यप से दोस्ती हुई. कई महीने ऑनलाइन और मोबाइल पर बातचीत होने के बाद 12 दिसंबर को लखनऊ से मिलने आई. जब बीबीडी विवि के पास पहुंची तो आरोपी एसयूवी लेकर आया. आरोपी घुमाने के बहाने से उसको गोमतीनगर ले गया. देर रात होने पर उसने रुक जाने की बात कही और सुबह नोएडा जाने के लिए कहा. इस पर वह राजी हो गई. युवती के अनुसार आरोपी उसको इंदिरानगर के अमराई गांव में एक कमरे पर ले गया. वहां उसके तीन साथी इंदिरानगर के युसूफ, जतिन और मन्नू यादव भी थे. चारों ने युवती पर असलहा तान दिया और बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. जान बचाने के लिए वह चुप रही. 13 दिसंबर की सुबह आरोपी सतीश ने उसको बीबीडी विवि के पास छोड़ा और किसी से शिकायत न करने की धमकी देकर चला गया. डरी-सहमी युवती नोएडा चली गई. हिम्मत जुटाकर उन्होंने इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया.

इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी का कहना है कि नोएडा के एक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली बीटेक की छात्रा को लखनऊ बुलाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. छात्रा इंस्टाग्राम फ्रेंड के बुलाने पर आई थी. पीड़िता ने इंदिरानगर थाने में चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रेम जाल में फंसाकर सेल्स मैनेजर से किया रेप, शादी के नाम पर हड़पे 1.50 करोड़ जेवर व ब्रांडेड कपड़े - RAPED SALES MANAGER

ABOUT THE AUTHOR

...view details