मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का सामने आया है. जिला के मधुबन थाना क्षेत्र की यह घटना है. गांव के हीं चार किशोरों पर गैंग रैप का आरोप लगा है. घटना के सामने आने के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल :बताया जाता है कि आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को कैमरे में कैद किया. इसके बाद बनाए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के परिजन स्थानीय थाना पहुंचे और आवेदन देकर चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के बाद घटना की जांच में जुट गई है.
दीपावली से एक दिन पहले की घटना :मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली से एक दिन पहले 14 वर्षीय पीड़िता किसी काम को लेकर घर से निकली थी. उसी दौरान चारों आरोपियों ने उसे पकड़ लिया. चारों ने उसके साथ गैंग रेप किया और वीडियो बना लिया. साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी चारों आरोपियों ने लड़की को दी.
चार किशोरों पर प्राथमिकी दर्ज :पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय स्तर पंचायती करके मामले को सुलझाने का प्रयास किया. इसी बीच आरोपियों ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने मधुबन थाने में आवेदन देकर चार किशोरों पर रेप करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस आरोपियों की पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.