उन्नावः उन्नाव के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक गांव में आज देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि गैंगरेप के आरोपी ने फायरिंग कर दी है. फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. इसके बाद हत्यारोपी का शव भी गांव के बाहर से बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी ने गांव के बाहर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बता दें कि उन्नाव के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गोडियन खेड़ा गांव का रहने वाला अनुराग रेप के मामले में जमानत पर छूटकर लौटा था. आरोप है कि बीती रात उसने पीड़ित पक्ष पर फायरिंग कर दी. पीड़ित पक्ष की तरफ से महिला समेत चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. हमले में महिला की मौत हो गई. वहीं हत्यारोपी अनुराग का शव गांव के बाहर मिला. पुलिस को जानकारी दी गई कि गांव में फायरिंग करने के बाद अनुराग गांव के बाहर भाग गया था और आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने अनुराग के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि अनुराग व उसका दोस्त गैंगरेप के एक मामले में कुछ दिन पहले जमानत पर छूटे थे. अपर पुलिस अधीक्षक प्रेम सिंह ने बताया कि आज सूचना मिली थी कि एक युवक ने फायरिंग कर दी है जिसमें एक महिला की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं वहीं इस घटना के बाद युवक ने गांव के बाहर जाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जेल से छूटे गैंगरेप के आरोपी ने महिला की हत्या कर खुद भी दी जान, तीन घायल - unnao crime news - UNNAO CRIME NEWS
उन्नाव में जमानत पर जेल से छूटे गैंगरेप के आरोपी ने महिला की हत्या कर खुद भी जान दे दी. इसके साथ ही तीन अन्य लोग भी घायल हो गए.
उन्नाव में दो लोगों की हत्या. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 8, 2024, 10:45 AM IST