विकासनगर: सूबे के सैनिक कल्याण और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज विकासनगर पहुंचे. जहां उन्होंने हर्बटपुर में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा अब पूर्व सैनिकों को देहरादून के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. विकास नगर के हर्बटपुर मे कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे.
बता दें पछुवादून क्षेत्र के सैकड़ों परिवार की सैनिक पृष्ठभूमि रही है. जिसके चलते आज भी यहां के हजारों लोग सेना में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. यहां करीब 14000 से अधिक पूर्व सैनिक निवास कर रहे हैं.जिनको पहले सैनिक कल्याण से जुड़े कार्यों के लिए देहरादून के चक्कर लगाने पड़ते थे. अब यहां जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का शुभारंभ हो जाने से काम करवाने में आसानी होगी.