झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में विस्फोट मामला: एफएसएल की रिपोर्ट से खुलेंगे राज, पांच मौत का जिम्मेदार कौन? - Palamu Blast Case

Investigation in Palamu blast case. पलामू में बम विस्फोट मामले की जांच जारी है. फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस कबाड़ दुकान पहुंचकर मामले की जांच की. घटनास्थल पहुंचकर कई सैंपल लिए गए हैं.

Palamu Blast Case
पलामू का मनातू थाना (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 15, 2024, 2:17 PM IST

पलामूःजिले के मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में कबाड़ की दुकान में विस्फोट मामले की जांच फोरेंसिक की टीम कर रही है. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद विस्फोट से जुड़े कई राज खुलेंगे. एफएसएल की टीम मंगलवार की शाम रहेया नौडीहा गई थी और जांच की थी.

फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट में खुल सकते हैं गहरे राज

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कई सैंपल कलेक्ट किया है. अगले दो से तीन दिनों में फॉरेंसिक की टीम जांच रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद विस्फोट से जुड़े हुए कई राज खुलने की उम्मीद है.

12 मई की रात हुई थी घटना

बता दें कि 12 मई की रात पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में कबाड़ काटने के दौरान विस्फोट हुआ था. विस्फोट की घटना में स्क्रैप कारोबारी इश्तियाक अंसारी उर्फ छोटू, बेटा शहादत अंसारी, मजीद अंसारी पड़ोस के अंसारी, वारिश अंसारी की मौत हो गई थी. जबकि इस घटना में इश्तियाक के दो बेटियां भी जख्मी हो गई थीं. घटना ने बाद पुलिस ने इश्तियाक में घर को सील किया था.

इश्तियाक के घर के सील को खोलकर की गई जांच

मनातू थाना की पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मंगलवार की शाम इश्तियाक के घर के सील को खोला और करीब दो घंटे तक जांच की. मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि फोरेंसिक की टीम ने जांच की है. जांच रिपोर्ट के बाद कुछ जानकारी निकल कर सामने आएगी. पुलिस विस्फोट के मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है की कबाड़ के रूप में बम को किसने बेचा था.

20 रुपए में किसने बेचा था कबाड़ ?

इश्तियाक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि 20 रुपए में किसी ने पाइप और टीवी को बेचा था. इश्तियाक प्रतिदिन की तरह कबाड़ को खरीद कर उसकी सफाई और कटाई कर रहा था. इस दौरान बच्चे टीवी देखने के लिए खड़े थे. इश्तियाक ने टीवी के बाद पाइप को जैसे ही तौलने के लिए कांटा पर रखा विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में इश्तियाक समेत चार मासूम बच्चों की जान चली गई थी.

ये भी पढ़ें-

पलामू में विस्फोट! तीन बच्चे समेत चार की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी - Children Died In Explosion

पलामू में विस्फोट मामला : 20 रुपए का पाइप बना पांच लोगों की मौत का कारण - Blast In Palamu

बैट्री समझ बच्चा बम को कर रहा था चार्ज, विस्फोटक से बच्चा हुआ घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details