ETV Bharat / state

बन्ना गुप्ता ने अपनी हार के लिए सरयू राय पर लगाया बड़ा आरोप, मिला ये जवाब - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

चुनाव परिणाम आने के बाद बन्ना गुप्ता ने नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय पर बड़ा आरोप लगाया है. जिसके बाद सरयू राय ने पलटवार किया.

Banna Gupta on Saryu Rai
बन्ना गुप्ता और सरयू राय (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2024, 10:25 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जमशेदपुर में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हारने के बाद क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर आरोप लगाए, जिसके बाद सरयू राय ने भी उनके बयान पर पलटवार किया.

बन्ना गुप्ता ने अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए अपनी हार का कारण बताया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने एक एडिटेड वीडियो को प्रचारित कर मेरी छवि खराब कर जीतने की साजिश रची. उन्होंने कहा कि सरयू राय ने वीडियो को गलत तरीके से प्रचारित कर और धार्मिक ध्रुवीकरण की साजिश रच कर छल से चुनाव जीता है, लेकिन मैं जनता की सेवा करता रहूंगा और अपनी क्षमता के अनुसार जनता की समस्याओं का समाधान करता रहूंगा.

बन्ना गुप्ता का सरयू राय पर आरोप (Etv Bharat)

वहीं बन्ना गुप्ता ने मीडिया से कहा कि मुझे डर है कि सरयू राय मुझसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण जनता के विकास कार्य को रोक सकते हैं. मैंने मानगो में जाम की समस्या को दूर करने के लिए फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू किया है. ऐसा न हो कि मुझे अपमानित करने के लिए सरयू राय मानगो फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को रोक दें. अगर ऐसा हुआ तो मैं चुप नहीं रहूंगा, मैं इसका पूरा विरोध करूंगा.

सरयू राय का पलटवार

बन्ना गुप्ता के बयान पर जमशेदपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित जदयू विधायक सरयू राय ने कहा है कि चुनाव में बन्ना गुप्ता को एडिटेड वीडियो किसने चलाया इसकी जांच करनी चाहिए और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हम अपनी नीतियों के अनुसार पराजित पर हमला नहीं करते. यह हमारी सभ्यता और संस्कृति में नहीं है.

सरयू राय का बयान (Etv Bharat)

मानगो फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की योजना है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए जल्दबाजी में यह निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिससे मानगो के लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण को लेकर टाटा स्टील ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखा है कि पानी की पाइपलाइन और बिजली के केबल अंडरग्राउंड हो गए हैं, इसे हटाने में 50 करोड़ की लागत आएगी, जिसे वे चुकाएं नहीं तो काम कैसे होगा.

सरयू राय ने कहा कि इसका मतलब यह है कि योजना शुरू करने से पहले उसका पूरा मूल्यांकन नहीं किया गया. शुरुआत में ही इसका आकलन हो जाना चाहिए था और फ्लाईओवर की राशि में 50 करोड़ शामिल होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. बन्ना गुप्ता के अधूरे काम के कारण निर्माण कार्य में बाधा आएगी. यह सरकार का काम है, अगर कोई बाधा आएगी तो उसे दूर करने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election Results 2024: हार पर बन्ना गुप्ता का बयान, कहा- मेरे कर्म पर धर्म की गलत व्याख्या कर और भ्रम फैलाकर हासिल की गई जीत

Jharkhand Election 2024: बन्ना गुप्ता ने किसे कहा शारीरिक और मानसिक रूप से डरपोक, जानिए और क्या-क्या कहा

Jharkhand Election 2024: एनडीए के खाते में जमशेदपुर के दो सीट, सरयू राय ने कहा- समय बताएगा, बुलडोजर चलेगा या हथौड़ा

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जमशेदपुर में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हारने के बाद क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर आरोप लगाए, जिसके बाद सरयू राय ने भी उनके बयान पर पलटवार किया.

बन्ना गुप्ता ने अपने आवासीय कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए अपनी हार का कारण बताया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने एक एडिटेड वीडियो को प्रचारित कर मेरी छवि खराब कर जीतने की साजिश रची. उन्होंने कहा कि सरयू राय ने वीडियो को गलत तरीके से प्रचारित कर और धार्मिक ध्रुवीकरण की साजिश रच कर छल से चुनाव जीता है, लेकिन मैं जनता की सेवा करता रहूंगा और अपनी क्षमता के अनुसार जनता की समस्याओं का समाधान करता रहूंगा.

बन्ना गुप्ता का सरयू राय पर आरोप (Etv Bharat)

वहीं बन्ना गुप्ता ने मीडिया से कहा कि मुझे डर है कि सरयू राय मुझसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण जनता के विकास कार्य को रोक सकते हैं. मैंने मानगो में जाम की समस्या को दूर करने के लिए फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू किया है. ऐसा न हो कि मुझे अपमानित करने के लिए सरयू राय मानगो फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को रोक दें. अगर ऐसा हुआ तो मैं चुप नहीं रहूंगा, मैं इसका पूरा विरोध करूंगा.

सरयू राय का पलटवार

बन्ना गुप्ता के बयान पर जमशेदपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित जदयू विधायक सरयू राय ने कहा है कि चुनाव में बन्ना गुप्ता को एडिटेड वीडियो किसने चलाया इसकी जांच करनी चाहिए और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हम अपनी नीतियों के अनुसार पराजित पर हमला नहीं करते. यह हमारी सभ्यता और संस्कृति में नहीं है.

सरयू राय का बयान (Etv Bharat)

मानगो फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की योजना है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए जल्दबाजी में यह निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिससे मानगो के लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण को लेकर टाटा स्टील ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखा है कि पानी की पाइपलाइन और बिजली के केबल अंडरग्राउंड हो गए हैं, इसे हटाने में 50 करोड़ की लागत आएगी, जिसे वे चुकाएं नहीं तो काम कैसे होगा.

सरयू राय ने कहा कि इसका मतलब यह है कि योजना शुरू करने से पहले उसका पूरा मूल्यांकन नहीं किया गया. शुरुआत में ही इसका आकलन हो जाना चाहिए था और फ्लाईओवर की राशि में 50 करोड़ शामिल होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. बन्ना गुप्ता के अधूरे काम के कारण निर्माण कार्य में बाधा आएगी. यह सरकार का काम है, अगर कोई बाधा आएगी तो उसे दूर करने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election Results 2024: हार पर बन्ना गुप्ता का बयान, कहा- मेरे कर्म पर धर्म की गलत व्याख्या कर और भ्रम फैलाकर हासिल की गई जीत

Jharkhand Election 2024: बन्ना गुप्ता ने किसे कहा शारीरिक और मानसिक रूप से डरपोक, जानिए और क्या-क्या कहा

Jharkhand Election 2024: एनडीए के खाते में जमशेदपुर के दो सीट, सरयू राय ने कहा- समय बताएगा, बुलडोजर चलेगा या हथौड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.