पटनाः टी20 वर्ल्ड कप में नीतीश कुमार का प्रदर्शन अमेरिकी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. उनकी बल्लेबाजी टीम का बैकबोन बन चुकी है, जिससे अमेरिका को मैच दर मैच मजबूती मिल रही है. दूसरी ओर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद राजनीतिक परिदृश्य में नया मोड़ लाया है. बिहार से जदयू के 12 सांसदों के चुने जाने से केंद्र में एनडीए सरकार को स्थिरता मिली है. दोनों नीतीश कुमार अपने-अपने क्षेत्र में सफलताओं की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और चर्चा में बने हुए हैं.
क्यों चर्चा में आए क्रिकेटर नीतीशः T20 वर्ल्ड कप में 6 जून का दिन पाकिस्तान हमेशा याद रखेगा. क्रिकेट की नवसिखुआ टीम अमेरिका ने उसे सुपर ओवर में ले जाकर पराजित किया. पाकिस्तान के इस हार में मुख्य भूमिका भारतीय मूल के क्रिकेटर नीतीश कुमार ने निभायी. नीतीश कुमार ने 14 गेंद खेल कर 14 रन बनाया. मगर, इससे महत्वपूर्ण यह रहा कि आखिरी गेंद पर चार बनाकर इस मैच को सुपर ओवर तक ले गये. बाद में सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को हरा दिया. इस तरह लगभग हार चुकी मैच को नीतीश की छोटी पारी के कारण अमेरिका जीत लिया.
अमेरिका और पाकिस्तान का यादगार मैचः इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 159 रन बनाये. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 44, शादाब खान ने 40 रन बनाए. शाहीन शाह अफरीदी ने 23 रन का योगदान दिया. इसके जवाब में अमेरिका की टीम तीन विकेट होकर 159 रन बनायी. जिसमें अमेरिकी टीम के कप्तान मूलांक पटेल ने 50 रन, एड्रेस गौस ने 35 रन बनाए. वही जॉन्स 36 रन बनाकर और नीतीश कुमार 14 रन बनाकर अंत तक नॉटआउट रहे.
मुख्यमंत्री नीतीश के पास सत्ता की चाबीः अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुए T20 क्रिकेट मैच से दो दिन पहले यानी की 4 जून को भारत में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित हुआ था. बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली थी, जिसकी उम्मीद लगायी जा रही थी. इसके बाद केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में जदयू की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई थी. बिहार में 12 लोकसभा सीट जीतकर नीतीश कुमार किंग मेकर की भूमिका में नजर आने लगे थे.
कौन है क्रिकेटर नीतीश कुमारः नीतीश कुमार का जन्म 21 में 1994 को अमेरिका के स्कारबोरो ओंटारियो में हुआ है. 30 साल के नीतीश कुमार अमेरिका के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. अमेरिका में क्रिकेट खेलने से पहले नीतीश ने 2010 अंदर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कनाडा की तरफ से 7 मैच खेले थे. 2009 में केन्या के खिलाफ आईसीसी इंटरकॉन्टिनेंटल कप में खेलने वाले वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. उन्होंने अपने क्रिकेट मैच का डेब्यू कनाडा की तरफ से किया था.