उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गे-डेटिंग एप के जरिए दोस्ती कर अफसर के घर में की थी लाखों की चोरी, ऐसे हुआ खुलासा - gay dating app - GAY DATING APP

कानपुर साउथ में बीते कुछ दिनों पहले एक अफसर के घर से 15 लाख की चोरी हुई थी. पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जांच में जो तथ्य सामने आए, उससे सभी चौंक गए.

Etv Bharat
अफसर के घर में लाखों की चोरी (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 1:47 PM IST

कानपुर: शहर में बीते दिनों एक अफसर के घर से 15 लाख रुपये की चोरी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में जब शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की, तो बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी के मोबाइल की चैटिंग देखी, तो अफसर से दोस्ती से लेकर रिलेशन बनाने की बात सामने आई. अफसर ने इस बात को बेज्जती के डर से छुपा लिया था और पुलिस को सिर्फ चोरी की ही बात बताई थी. लेकिन, जब चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, तो इस पूरी घटना का खुलासा हो गया.

कानपुर साउथ में रहने वाले एक अफसर के घर पर बीती 12 जुलाई की रात चोरी की एक बड़ी वारदात हुई थी. अफसर ने पुलिस को बताया था, कि उनके घर पर ऑफिशियल काम का झांसा देकर एक युवक मिलने के बहाने घर आया था और फिर उसने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर घर में रखें 15 लाख रुपये के जेवर और कैश चोरी कर मौके से फरार हो गया.अफसर द्वारा इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी.

इसे भी पढ़े-युवती ने फर्जी एसपी बन पुलिस को हड़काया, 2 ज्वैलर्स को उठवाया, बंद हो गया बाजार, इस तरह खुली पोल - AGRA POLICE GET FAKE SP CALL

पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जब जांच पड़ताल शुरू की, तो बेहद ही चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए चोरी का माल खरीदने वाले और चोरी करने वाले दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब महाराष्ट्र के सांगली जिले में रहने वाले शातिर चोर सनी ताना शिंदे से पूछताछ शुरू की तो उसके मोबाइल से गे-डेटिंग एप की चैटिंग से कई बातें सामने आई. अफसर ने खुद ही उससे एप के माध्यम से दोस्ती की और फिर पत्नी को मायके भेज कर उसे मिलने के लिए घर बुलाया था.

जब सनी अफसर के घर पहुंचा, तो उसने बातों ही बातों में सारी जानकारी प्राप्त कर ली. इसके बाद अफसर को नशीला पदार्थ खिलाकर घर में रखे 15 लाख कैश और जेवरात लेकर फरार हो गया. अफसर ने इस बात को बदनामी के डर से छुपा लिया था.लेकिन, जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की तो इस पूरी घटना की सच्चाई सामने आई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इस पूरे मामले में डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया, कि पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले शातिर सनी शिंदे और जेवरात खरीदने वाले जालौन निवासी सर्राफा दिलीप को 24 जुलाई को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. लेकिन, पुलिस घटना से जुड़े कई अन्य पहलुओं की जांच कर रही थी. वही,पुलिस ने इस वारदात के पीछे के सच का भी अब खुलासा कर दिया है.

यह भी पढ़े-Kanpur News: जैन मंदिर से लाखों रुपये के मुकुट और कलश हुए थे चोरी, 3 चोर सामान के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details