छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर हुई यारी लड़की पर पड़ी भारी, ब्लैकमेलर ने दिखाया रंग तो युवती रह गई दंग - friendship on Instagram

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती कभी कभी लोगों को भारी भी पड़ सकती है. भिलाई में इंस्टाग्राम पर लड़के और लड़की की दोस्ती हुई. लड़के ने लड़की की आपत्तिजनकर तस्वीरें उतार ली. फोटो वायरल करने की धमकी देकर वो उससे रुपए वसूलने लगा.

FRIENDSHIP ON INSTAGRAM
ब्लैकमेलर ने दिखाया रंग तो युवती रह गई दंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 2, 2024, 12:51 PM IST

भिलाई:इंस्टाग्राम पर बिना जाने समझे दोस्ती करना लड़की को महंगा पड़ा. युवक ने लड़की की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें अपने पास रख ली. फिर उन तस्वीरों के जरिए वो उसे धमकाने लगा. लड़की जब युवक की धमकी से डर गई तो लड़के ने उससे पैसे वसूलने शुरु कर दिए. हद तो तब हो गई जब युवक की धमकी से डरकर लड़की ने अपनी मां के खाते से भी पैसे निकालकर युवक के हवाले कर दिया. सिलसिला यहीं नहीं थमा. युवक लगातार उसपर दबाव बनाकर पैसों की मांग करने लगा. मामला जब हद से आगे बढ़ गया तब लड़की ने घरवालों को ये बात बताई.

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती लड़की को पड़ी भारी: घरवालों को जैसे ही मामले की जानकारी मिली उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिवार वाले लड़की को लेकर सीधे थाने पहुंचे. पुलिस के सामने परिवार वालों ने थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लड़की ने कहा कि उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर युवक लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा है. जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी लड़के ने उसके घर पहुंचकर उसके और उसके भाई के साथ मारपीट की.

इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई थी. दोस्ती पहले बातचीत से शुरु हुई उसके बाद दोनों की मुलाकात हुई. युवक ने लड़की के शरीर पर अपने नाम का टैटू भरोसे में लेकर बनवा दिया. इसके बाद उसकी कुछ आपत्तिजनकर तस्वीरें उसने खीच ली. तस्वीरों के बिना पर वो लड़की को ब्लैकमेल कर पैसे वसूल रहा था. पीड़िता ने यूपीआई और नकद पैसे भी लड़के को दिए हैं. शिकायत मिलने के बाद हमने आरोपी की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है. - पीडी चंद्रा, टीआई, भिलाई

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती का न करें भरोसा:अक्सर जानकार ये बताते हैं कि सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती और परिचय को अपने निजी जीवन पर हावी नहीं होने दें. आपकी एक लगती आपकी जिंदगी को तबाह कर सकती है. सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती बढ़ाने और अपनी निजी बातों और तस्वीरों को शेयर करने से बचें. सोशल मीडिया जहां लोगों के लिए एक सशक्त संवाद का मंच है वहीं इसका दुरुपयोग भी कुछ लोग धड़ल्ले से कर रहे हैं. लिहाजा सोशल मीडिया के यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है.

Bilaspur Crime News: सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी भारी
युवती को जमीन में दफनाने की कोशिश, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - Land Dispute
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महिला से ठगी करने वाले 3 नाइजीरियन गिरफ्तार, अब तक 100 करोड़ की कर चुके हैं ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details