बिलासपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चालिहा उत्सव में शामिल हुए. उन्होंने भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ राज्य की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया. सीएम साय ने कहा कि पूज्य संत लाल दास जी ने जो 40 दिन का उपवास रखा है, उससे प्रदेश में खुशहाली आएगी.
सीएम साय ने कहा कि तप,पूजा पाठ यही हम सबकी ताकत है. वरुण अवतार भगवान झूलेलाल जी का अवतरण भी 40 दिन के सामूहिक तप के बाद हुआ. साईं लाल दास साहेब उसी परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं.
सिंधी समाज की तारीफ: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सिंधी समाज के लोग शिक्षित, समृद्ध एवं सेवाभावी होते हैं. अधिकांश समय वे समाज सेवा के काम में लगे रहते हैं. अपने पुरूषार्थ के बल पर देश में अच्छा मुकाम हासिल किये हैं. उन्होंने समाज की प्रगति के लिए कामना की.
आज बिलासपुर जिले के चकरभांठा में पूज्य सिंधी समाज द्वारा आयोजित चालीहा महोत्सव में सम्मिलित हुआ। भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 9, 2025
सिंधी समाज धर्मप्रेमी, सेवाभावी एवं शिक्षित समाज है। समाज के पूज्य संत सांई लाल दास जी ने… pic.twitter.com/3W0X4LLYcX
सिंधी समाज ने देश के विभाजन की विभीषिका को झेला है. कई कष्ट उठाए. इसके बावजूद वे हार नहीं माने. अपनी जीवटता और आपसी सहयोग की बदौलत तरक्की के रास्ते पर चल पड़े हैं-विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
सीएए कानून से लोगों को हुआ फायदा: सीएम साय ने यह भी कहा कि आजादी के बाद भी पाकिस्तान में बहुत से सिंधी लोग निवासरत हैं. प्रताड़ना अथवा अन्य किसी कारण से वे भारत आना चाहते हैं तो भारत सरकार ने सीएए कानून बनाया है. इसका फायदा उठाकर सैकड़ों लोग भारत आ रहे हैं.
नागरिकता संशोधन कानून हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार, जिनके प्रयास से पाकिस्तान से आए हिंदुओं को भारत की नागरिकता मिल रही है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 9, 2025
अब वे भी सम्मान के साथ सामान्य जीवन जी सकेंगे।@narendramodi pic.twitter.com/NGjFJqlvrE