राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गाड़ी को कट लगाने को लेकर हुई कहासुनी, दोस्तों ने चाकू से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट - Murder in Kota

Friends Stabbed Youth to death : कोटा में गाड़ी को कट लगाने को लेकर दोस्तों में कहासुनी हो गई. इसके बाद बदला लेने की नीयत से युवक पर उसके ही दोस्तों ने चाकू से हमले किए. घटना में उसकी मौत हो गई.

चाकू से हमला कर युवक की हत्या
चाकू से हमला कर युवक की हत्या (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 9:33 AM IST

कोटा :शहर के भीमगंजमंडी थाना इलाके की खेड़ली फाटक में 21 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर उसके ही दोस्तों ने चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के समय युवक के अन्य दोस्तों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन वह उसे बचा नहीं सके. मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

भीमगंजमंडी थाना अधिकारी रामकिशन गोदारा का कहना है कि घटनाक्रम रविवार रात 12 बजे के आसपास की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपी तब तक मौके से फरार हो गए थे. घटना में खेड़ली फाटक बालाजी टाउन निवासी 21 वर्षीय निखिल अग्रवाल की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर अमन, मुकेश केवट, मोनू नागर सहित 5 युवकों के खिलाफ हत्या का नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें. दो छात्रों के झगड़े में दहला उदयपुर, मॉल में लोगों ने की तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग, इंटरनेट बंद

कहासुनी के बाद बदला लेने के लिए हमला :सीआई रामकिशन गोदारा ने बताया कि गाड़ी को कट लगाने यानी रोडरेज के सामान्य मामले से निखिल की उसके दोस्तों के साथ कहासुनी हुई थी. इसका बदला लेने की नीयत से बाइक पर सवार होकर आए हमलावरों ने निखिल पर खेड़ली फाटक चौराहे के नजदीक चाकू से हमला किया. घटना में निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. मामले की पड़ताल की जा रही है.

निखिल अग्रवाल 10वीं पास था और कोई काम नहीं कर रहा था. हमलावर और निखिल पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन एक महीने पहले किसी गाड़ी को कट लगाने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी. इसके बाद इनकी दोस्ती में दरार आ गई और बदला लेने की भावना में इस वारदात को अंजाम दिया गया. : सीआई रामकिशन गोदारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details