राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पैसों के लिए दोस्त ने करवाई हत्या, मुख्य आरोपी महिला मित्र के साथ गिरफ्तार - YOUTH PLANNED MURDER OF FRIEND

सिरोही के दूधिया तालाब में मिली लाश के मामले में 2 हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पैसों के लिए हत्या करवाई थी.

2 murder accused arrested
पैसों के लिए दोस्त ने करवाई हत्या (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2024, 6:30 PM IST

सिरोही:कोतवाली थाना क्षेत्र के दूधिया तालाब में 30 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने के मामले में दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा एसपी अनिल बेनीवाल ने पत्रकार वार्ता में किया. एसपी ने बताया कि पैसों के खातिर दोस्त ने ही सुपारी देकर अन्य दोस्तों से हत्या करवाई थी.

ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया पर्दाफाश (ETV Bharat Sirohi)

ब्लाइंड मर्डर का इस तरह किया खुलासा: एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे के लिए एडिशनल एसपी देवाराम और डीएसपी मुकेश चौधरी के सुपरविजन में टीम का गठन किया. कोतवाल कैलाशदान ने बताया कि मृतक रणजीत के शिवगंज में रहने के दौरान उसके सम्पर्क में रहने वाला विजय कुमार उर्फ नोगिया व उसके साथियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. हत्याकांड में विजय नोगिया और उसकी साथी पिंकी ने पूछताछ में जुर्म कबूला. वारदात में अन्य अभियुक्तों के छिपने के संभावित ठिकाने शिवगंज, सुमेरपुर, मोरडु, खिवान्दी, तखतगढ़ आदि स्थानों पर दबिश देकर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें:40 साल की रंजिश में सुपारी देकर करवाई गई थी सुभाष की हत्या, पंजाब में पकड़े गए 3 आरोपी

पैसों के लिए दोस्त ने दोस्त की करवाई हत्या: डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि अभियुक्त विजय कुमार उर्फ नोगिया मृतक रणजीत का अच्छा मित्र है. उसे रणजीत के खाते में खूब पैसा होने की जानकारी लगी और उसने हत्या का षड़यंत्र रचा. मुख्य आरोपी विजय ने अपने दोस्तों को सुपारी देकर लूटपाट करने की योजना बनाई. उसने अपनी साथी महिला मित्र पिंकी गोविन्द जाधव, राहुल वाल्मिकी व गोविन्द भील को साथ लेकर मृतक रणजीत के साथ शिवगंज में लूटपाट की और शिवगंज से सिरोही दूधिया तालाब लाकर मारपीट कर की. उन्होंने पत्थर से सिर में चोट पहुंचा कर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को दूधिया तालाब में फेंक कर आरोपी मौके से फरार हो गए.

पढ़ें:दो परिवारों की खूनी रंजिश की दास्तां: नाबालिग होते हुए हत्या में शामिल हुआ था सुभाष, अब सुपारी देकर हत्या की आशंका

ये हुई थी घटना:गौरतलब है कि शहर के दूधिया तालाब में गत 30 नवंबर को लाश तैरती हुई मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. अज्ञात लाश के सिर में चोट लगी थी और खून निकल रहा था. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त शाहजी की बड़ी निवासी रणजीत कुमार पुत्र गणेशचंद्र जाति मारू कुम्हार के रूप में की. जिस पर मृतक की पत्नी नीलम कुमावत ने पुलिस थाना कोतवाली सिरोही पर हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details