हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC बस में राष्ट्रपति निवास का फ्री टूर, हफ्ते के 3 दिन मिलेगी ये सुविधा - President Residence Tour - PRESIDENT RESIDENCE TOUR

President Residence Free Bus Tour in Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अब राष्ट्रपति निवास का एचआरटीसी की बस में फ्री में भ्रमण करवाया जा रहा है. शिमला से छराबड़ा तक 15 किलोमीटर की दूरी के लिए बस में कोई किराया नहीं लिया जा रहा है और पर्यटकों और लोगों को राष्ट्रपति निवास का फ्री टूर करवाया जा रहा है.

President Residence in Shimla
शिमला में राष्ट्रपति निवास (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 2:21 PM IST

शिमला:शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास में अब हिमाचल पथ परिवहन की बस में फ्री टूर करवाया जाएगा. दरअसल 25 जुलाई को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना दो साल का कार्यकाल पूरा किया. इस मौके पर हिमाचल के छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास की ओर से लोगों को विशेष सुविधा दी जा रही है. राष्ट्रपति निवास घूमने के इच्छुक पर्यटकों और लोगों को एचआरटीसी की मुफ्त बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.

3 दिन मिलेगी फ्री बस सेवा

एचआरटीसी की ये बस शिमला की लिफ्ट के पार्किंग के नजदीक से छराबड़ा तक चलाई जा रही है. एचआरटीसी की इस बस में आवाजाही पूरी तरह फ्री है. राष्ट्रपति निवास घूमने के इच्छुक लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. फिलहाल, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लोगों को ये फ्री बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. अप्रैल, 2023 में शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास को आम जनता के दीदार के लिए खोला गया था.

साल 1850 में हुआ था इस इमारत का निर्माण

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला ऐतिहासिक इमारतों का शहर है. ब्रिटिश काल के दौरान यहां बनी हर एक इमारत खुद में एक कहानी समेटे हुए खड़ी है. साल 1850 में भी कोटी के राजा ने एक ऐसी इमारत का निर्माण करवाया था, जिसे मौजूदा दौर में राष्ट्रपति निवास के तौर पर जाना जाता है. साल 1850 में इस ऐतिहासिक इमारत में सिर्फ एक ही मंजिल थी. साल 1860 में एमसी कमिश्नर लॉर्ड विलियम ने कोटी के राजा से इस इमारत को लीज पर लिया था. उस वक्त उन्होंने इस भवन को लीज पर लेने के लिए 2 हजार 825 रुपए की भारी-भरकम राशि चुकाई थी. साल 1890 में इस इमारत में दो मंजिल बनवाई गई.

ये ऐतिहासिक इमारत 10 हजार 628 वर्ग फीट में फैली है. आजादी से पहले इस ऐतिहासिक इमारत में वायसराय रहा करते थे. वे ऑब्जर्वेटरी हिल पर बने वायसराय लॉज की इमारत से वीकेंड पर यहां आया करते थे. वायसराय लॉज की इस इमारत को आज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी के नाम से जाना जाता है, जो कि साल 1888 में बन कर तैयार हुई थी.

ये भी पढ़ें:सुक्खू सरकार के लिए कमाऊ पूत बनी ये फैक्टरी, हर साल दे रही 5 करोड़ का GST, जानें इनमें क्या है खास ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details