वाराणसी:प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना अब युवाओं के लिए दिक्कत भरा नहीं है. प्रदेश सरकार की निःशुल्क कोचिंग संस्था युवाओं के लिए बड़ा अवसर बनी है, जहां विद्यार्थी तैयारी कर रहे सकते हैं. बड़ी बात ये है कि ये वाराणसी में इसकी शुरुआत हो चुकी है. यहां 300 से ज्यादा युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए व्यावसायिक प्राइवेट कोचिंग की महंगी फीस दे पाना सभी छात्रों-छात्राओं के लिए सम्भव नहीं होता है. ऐसे विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना निशुल्क कोचिंग प्रदान कर रही है. इसकी सफल तस्वीर वाराणसी में नजर आ रही है. वाराणसी में समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित हो रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के चौथे बैच के लिए अभी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं.
332 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन:कोर्स कोऑर्डिनेटर सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि इस सत्र में 332 प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. सभी छात्रों को विषय विशेषज्ञों के जरिए शिक्षण भी शुरू करा दिया गया है. इन 332 छात्रों में यूपीएससी के लिए 152 और नीट एवं जेईई के लिए 180 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. विद्यार्थी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से तैयारी करते हैं.
73 शिक्षकों की टीम कर रही मार्गदर्शन: कोर्स कोऑर्डिनेटर ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में 73 अनुभवी शिक्षक व प्रशिक्षकों की टीम है. इसमें प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर, डॉक्टर समेत अन्य लोग जुड़े है. ये सभी विषय विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन भी देते हैं.
समय-समय ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लास, टेस्ट पेपर, मॉक इंटरव्यू ,यू -ट्यूब पर क्लासेज आदि संचालित की जाती हैं. छात्रों को स्टडी मटेरियल, प्रश्न बैंक भी उपलब्ध करवाया जाता है. इस योजना के तहत छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग, नीट, जेईई, एनडीए और सीडीएस जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग दी जा रही है. जल्दी ही सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पढ़ाई के लिए टैबलेट भी देगी.
ये भी पढ़ें-विधानसभा में बुलडोजर जैसे एक्शन में CM योगी; पढ़िए- कैसे सपा पर चुन-चुनकर किया हमला, विरोधियों को भी दिखाया आईना - CM YOGI SPEECH