जयपुर: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के साथ 18.67 लाख रुपये का फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी ईशान वर्मा को गिरफ्तार किया है. एसके फाइनेंस कंपनी के जोनल लीगल हेड ने फ्रॉड का प्रकरण दर्ज करवाया था. आरोपी एसके फाइनेंस कंपनी के कस्टमरों को कॉल करके झांसे में लेकर कस्टमर से ओटीपी पूछकर वारदात को अंजाम देता था. आरोपी के कब्जे से 13 सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किया गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र विश्नोई के मुताबिक विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाने में फाइनेंस कंपनी के साथ फ्रॉड का मुकदमा दर्ज हुआ था. एसके फाइनेंस कंपनी के कस्टमरों के बैंक अकाउंट से ओटीपी पूछकर करीब 18.67 लाख रुपए की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने बरेली उत्तर प्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. आरोपी एसके फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी था, जिसे पूर्व में टर्मिनेट कर दिया गया था. जो फाइनेंस कंपनी के पास कस्टमरों का डाटा होने के कारण कस्टमरों को कॉल करके झांसे में लेकर ओटीपी पूछकर उनके बैंक अकाउंट से फ्रॉड अमाउंट गेमिंग एप के जरिए विड्रोल कर लेता था.