राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कॉलेज में एडमिशन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी, मामला दर्ज - Fraud in the name of admission

डीडवाना में डिप्लोमा के लिए कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने 3 लाख 48 हजार रुपए की ठगी करने का मामला कोर्ट के जरिए मकराना थाने में दर्ज करवाया है.

एडमिशन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी
एडमिशन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी (ETV Bharat Deedwana)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 6:48 PM IST

डीडवाना :लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा करने के लिए कॉलेज में एडमिशन दिलवाने के नाम पर 3 लाख 48 हजार रुपए की ठगी करने का मामला इस्तगासे के जरिए पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है. मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं. कालवा छोटा निवासी खेमाराम भाकर (50) ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पुत्र परमेश्वर भाकर को लैब टेक्नीशियन का डिप्लोमा करना था. इसके चलते उसकी उदयपुर निवासी आरोपी जोगेंद्र सिंह से जान पहचान हो गई. आरोपी ने उसके पुत्र को बताया कि वह छात्र छात्रों को प्रयोगशाला टेक्नीशियन, पशुधन सहायक एवं नर्सिंग डिप्लोमा के लिए अच्छे कॉलेज में प्रवेश दिलवाने का काम करता है.

एडमिशन के नाम पर ठगीःपीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र आरोपी के झांसे में आ गया. 31 दिसंबर 2022 को आरोपी मकराना आया और उसके पुत्र को कॉलेज में प्रवेश दिलवाने के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए ले लिए. इसके बाद 23 जनवरी 2023 को आरोपी मकराना में मिलने आया तो परिवादी के रिश्तेदार छात्र मिदीयान और राजूराम जाट को भी डिप्लोमा करवाने के लिए कॉलेज में प्रवेश दिलवाने के नाम 1 लाख 50 हजार रुपए ओर दिए गए.

इसे भी पढ़ें-रुपए दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, जानें कैसे देते थे वारदात को अंजाम - Cyber ​​Fraud Case

आरोपी ने उन्हें बार-बार जल्द ही प्रवेश दिलवाने के आश्वासन दिया, लेकिन एडमिशन नहीं दिलाया. इसके बाद रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने 20 मार्च 2024 को एक चैक उसके पुत्र व तीन चैक परिवादी के नाम से दे दिए. बैंक में चैक जमा कराने पर खाते में बैलेंस नहीं होने से चैक वापस आ गए, जिसके बाद उन्हें ठगी होने का अंदेशा हुआ. परिवादी ने बताया कि आरोपी का मोबाइल भी बंद आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details