राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल लेक्चरर भर्ती में फर्जीवाड़ा: एमए की फर्जी डिग्री लगाकर हासिल की नौकरी, एसओजी ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार - Fraud in recruitment

राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) की स्कूल लेक्चरर भर्ती-2022 में फर्जीवाड़ा करने वाली दो महिलाओं को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ आरपीएससी की ओर से अजमेर के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

स्कूल लेक्चरर भर्ती में फर्जीवाड़ा
स्कूल लेक्चरर भर्ती में फर्जीवाड़ा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 6:26 AM IST

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) की स्कूल लेक्चरर भर्ती-2022 में अनुचित साधनों का प्रयोग कर धांधली करने वाली दो महिलाओं को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों के खिलाफ आरपीएससी की ओर से अजमेर के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसके बाद एसओजी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. अब एसओजी इनसे पूछताछ में जुटी है.

एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, आरपीएससी की ओर से आयोजित स्कूल लेक्चरर भर्ती-2022 में पूर्णतया अनुचित तरीके अपनाने के संबंध में अजमेर के सिविल लाइन थाने में दो मुकदमे दर्ज करवाए गए थे. आरोप है कि सांचौर जिले के बाड़ाभाडवी निवासी कमला विश्नोई ने अनुचित तरीके से मुख्य परीक्षा में मेरिट में सातवीं रैंक हासिल की. जबकि जालोर जिले के भूतेल निवासी ब्रह्माकुमारी ने भी गलत तरीके से मेरिट में 36 वीं रैंक हासिल की थी. इन दोनों को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है.

पढ़ें: Paper Leak: एसओजी की हेल्पलाइन पर शिकायतों का अंबार, सबसे ज्यादा एसआई भर्ती की शिकायत

डिग्री को लेकर फर्जीवाड़ा आया सामने :प्रारंभिक तौर पर इस मामले में डिग्री को लेकर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. कमला ने स्कूल लेक्चरर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय बताया कि वह वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से हिंदी में एमए है. लेकिन नियुक्ति के समय पेश किए गए दस्तावेजों में मेवाड़ विश्वविद्यालय, गंगरार (चित्तौड़गढ़) की फर्जी डिग्री पेश की.

दूसरी महिला ने इस तरह किया फर्जीवाड़ा : एसओजी की गिरफ्त में आई दूसरी महिला ने भी फर्जी दस्तावेज के जरिए नौकरी हासिल की है. उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय दूसरी महिला ब्रह्माकुमारी ने भी किसी ओर विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री होने की जानकारी दी. लेकिन आरपीएससी में पेश किए गए दस्तावेजों में डिग्री किसी अन्य विश्वविद्यालय की पाई गई. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों से पूछताछ और मामलों में अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details