श्रीगंगानगर. जिले के निवासी एक युवक को उसकी बुआ की बेटी ने विदेश में बुलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर ली. ठगी के शिकार युवक ने अब अदालत में इस्तगासा दायर कर सदर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. मुख्य आरोपी ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिल कर पीड़ित को फर्जी हवाई टिकट और कॉलेज के दाखिले के फर्जी कागजात भी भेज दिए थे.
ये है मामला :एसपी विकास शर्मा ने बताया कि गांव साहुवाला निवासी मनमोहन सिंह ने वीरपाल कौर, बलकरण बराड़ निवासी गाजियाबाद, गजराज सिंह, संदीप कौर, परविन्द्र सिंह व रेखा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित मनमोहन ने इस्तगासे में बताया कि वीरपाल कौर उसकी बुआ की बेटी है और वह साइप्रस में रहती है. वीरपाल कौर ने उसे विदेश आने का झांसा दिया और स्टडी वीजा दिलवाने की बात कही.
वीरपाल कौर ने मनमोहन को साइप्रस आने का खर्चा पांच लाख रुपए बताया. मनमोहन सिंह वीरपाल के कहे अनुसार बलकरण बराड़ व अन्य लोगों से सम्पर्क करता रहा और कागजात भेज कर उनके बताए गए खातों में रुपए जमा करवाता रहा. आरोपियों ने उससे करीब 5 लाख 53 हजार 320 रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए.
इसे भी पढ़ें-न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर ठगे 25 लाख, पीड़ित ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मामला
साइप्रस की भेज दी फर्जी टिकट :आरोपी मनमोहन सिंह को वीजा जल्द आने का कहते रहे. यही नहीं, विश्वास जमाने के लिए आरोपियों ने साइप्रस जाने के लिए एयर यात्रा की टिकट भी उसे भेज दी, लेकिन यह टिकट भी फर्जी निकला. आरोपी उसे साइप्रस में कॉलेज में प्रवेश व अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार करके भेजते रहे. फिलहाल, पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.