झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देश के हर घर में पहुंचती है झारखंड के मिट्टी की खुशबू, 2019 के हादसे के बाद बदल गई हिंडाल्को के रेड मड पॉन्ड की तस्वीर - Fragrance Of Jharkhand Soil - FRAGRANCE OF JHARKHAND SOIL

झारखंड की पहचान एक खनिज संपन्न राज्य के रूप में होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि झारखंड की मिट्टी से निकला एक खनिज अलग-अलग प्रोडक्ट की शक्ल में हर भारतीयों के घर में जगह बनाए हुए हैं. इस रिपोर्ट में जानिए कैसे झारखंड का खनिज हर घर तक पहुंच रहा है.

FRAGRANCE OF JHARKHAND SOIL
FRAGRANCE OF JHARKHAND SOIL

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 6:55 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 7:43 PM IST

देश के हर घर में पहुंचती है झारखंड के मिट्टी की खुशबू

रांची:देश की आजादी के ठीक बाद साल 1948 में कनाडा की INDAL कंपनी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर मौजूद मुरी में एलुमिना रिफाइनरी प्लांट की स्थापना की थी. तब हर साल 4 हजार टन एलुमिना का उत्पादन होता था जो 75 वर्षों में बढ़कर प्रति वर्ष 4 लाख टन हो गया है. उत्पादन तब बढ़ा, जब साल 2005 में इस प्लांट को आदित्य बिड़ला ग्रुप ने हिंडाल्को कंपनी के नाम से टेकओवर किया.

1948 में हुई थी एलुमिना रिफाइनरी प्लांट की स्थापना

मुरी प्लांट करीब 334.2 एकड़ में फैला हुआ है. 1948 में जब INDAL नाम के एलुमिना रिफाइनरी प्लांट की स्थापना हुई थी कि तब की तस्वीर में शायद ही आपको कोई पेड़ नजर आए, लेकिन आज एरियल तस्वीर में प्लांट के चारों ओर ग्रीनरी नजर आती है. एक और खास बात है कि इस प्लांट में काम करने वाले 3,921 कर्मचारियों में से 799 स्थायी हैं, जबकि शेष कांट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं. इनमें करीब 90 प्रतिशत कर्मी स्थानीय हैं.

रेड मड को खपाना बड़ी चुनौती

बढ़ते उत्पादन के साथ बॉक्साइट से एलुमिना निकालने के बाद बचे रेड मड नाम के वेस्टेज को खपाना सबसे बड़ी चुनौती बनी रही. अब मुरी प्लांट से निकल रहे रेड मड को सीमेंट फैक्ट्रियों में भेज दिया जाता है. हिंडाल्को कंपनी का दावा है कि लंबे रिसर्च के बाद रेड मड को री-यूज करने का तरीका बहुत हद तक ढूंढ लिया गया है.

कहां हो रहा रेड मड का इस्तेमाल

प्लांट के प्रेसिडेंट/सीईओ सह एलुमिना और केमिकल एक्सपर्ट सौरभ खेड़ेकर ने ईटीवी भारत से बातचीत में रेड मड से उत्पन्न चुनौतियों और समाधान की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब इसका इस्तेमाल सीमेंट उद्योग में होने लगा है. बहुत जल्द एनएचएआई के साथ टाईअप कर सड़क निर्माण में भी रेड मड का इस्तेमाल होने लगेगा. इस वेस्टेज से खनन की जा चुकी खदानों को भी भरा जा सकता है.

लाल आपदा से हरी संपदा का सफर

अब सवाल है कि 75 वर्षों से मुरी में संचालित हिंडाल्को एलुमिना रिफाइनरी से निकला रेड मड किस हाल में है. मुरी स्थिति हिंडाल्को का एलुमिना रिफाइनरी प्लांट साल 2019 में तब सुर्खियों में आया था, जब प्लांट से थोड़ी दूरी पर डंप किया जा रहा रेड मड फेंसिंग को तोड़ते हुए आसपास के खेतों में फैल गया था. कई डंपर इसकी जद में आ गये थे.

यह हादसा ठीक उस तरह का था जैसे ज्वालामुखी के फटने पर मैगमा बहते हुए आसपास के इलाकों में फैल जाता है. हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. इस हादसे की वजह से करीब 8 माह तक प्लांट में उत्पादन प्रभावित रहा. इसी हादसे से सीख लेकर कंपनी ने रेड मड को री-यूज करने लायक बनाने की तैयारी पर काम करना शुरु किया.

पूरे इलाके की बदल रही तस्वीर

फिलहाल 100 एकड़ में वर्षों से जमा रेड मड से बने पहाड़ को ग्रीनरी में तब्दील किया जा रहा है. 2019 के हादसे के बाद अबतक 100 एकड़ में से 35 एकड़ क्षेत्र को ग्रीन एरिया में बदला जा चुका है. छाया देना वाले पेड़ और तरह-तरह के फूल के पौधा लगाए गये हैं. कंपनी का दावा है चरणबद्ध तरीके से पूरे रेड मड डंप क्षेत्र को ग्रीन एरिया में कंवर्ट कर दिया जाएगा.

देश को एक सूत्र में कैसे बांधता है झारखंड

झारखंड के कई जिलों में प्रचुर मात्र में बॉक्साइट है. इसी खनिज को रिफायनरी में प्रोसेस करने के बाद एलुमिना निकलता है. एलुमिना से कई प्रोडक्ट तैयार होते हैं जो हमारी दिनचर्या का हिस्सा हैं. सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए एक मां जिस एल्युमिनियम फॉयल में पराठे को रैप करती है या जिस प्रेशर कुकर में दाल या सब्जी बनाती हैं, वह झारखंड की मिट्टी से ही प्रोसस होकर तैयार होता है. टूथ पेस्ट का ट्यूब हो या परफ्यूम का केन सभी एलुमिना से ही तैयार होते हैं. घरों में लगने वाली खिड़कियां भी एलुमिना से बनाई जा रही हैं. जहाजों के पुर्जे बनाने में भी इसका इस्तेमाल होता है.

मुरी के हिंडाल्को एलुमिना रिफाइनरी प्लांट को संचालित करने के लिए कंपनी से डेडिकेटेड थर्मल पावर प्लांट स्थापित कर रखा है. यहीं से प्लांट से जुड़ी कॉलोनियों में भी बिजली की सप्लाई की जाती है. स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लांट में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें भविष्य की चुनौतियों से निपटने और देश के विकास में भागीदारी के लिए प्रतिबद्धता जताई गयी.

ये भी पढ़ें:

खान सुरक्षा को अधिक कारगर बनाने में एआई और ड्रोन की होगी अहम भूमिकाः डीजी माइंस सेफ्टी

हिंडाल्को प्लांट में हादसा: पाइप रिपेयरिंग के दौरान वॉल्व में लीकेज होने से 3 मजदूर जख्मी

Last Updated : Mar 29, 2024, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details