चतराः जिला की सदर पुलिस ने पाराडीह-बधार रोड से 8 लाख रुपये मूल्य के गांजा के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजा का वजन 80 किलो बताया जा रहा है. साथ ही एक वाहन (BR 02BL 8691), चार बाइक व आठ प्लास्टिक का टब जब्त किया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
गिरफ्तार तस्करों में बिहार के गया जिला इमामगंज थाना क्षेत्र के साहपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार तिवारी (पिता मनोज तिवारी), गया जिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसएन कॉलोनी निवासी बब्लू कुमार (पिता जर्नादन प्रसाद), मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिला केसला थाना क्षेत्र के मरायपुर निवासी संजू उइके (पिता राजू उइके) और खंडवा जिला मुंडा थाना क्षेत्र के गोराना निवासी रमेश टाकिया (पिता चेतराम टाकिया) शामिल हैं. ये सभी ओडिशा से गांजा लेकर बिहार की ओर जा रहे थे.
सोमवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी थाना प्रभारी विपिन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि पाराडीह-बधार रोड से गांजा लेकर जा रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर चार लोगों को गांजा के साथ पकड़ा.