झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो बाइक की टक्कर से चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार दो बाइक की टक्कर से चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

high-speed-bike-collision-four-people-injured-two-serious-palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 3:50 PM IST

पलामू: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन स्थित पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक सवार सड़क दुर्घटना हुई है. इस घटना में महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. इस घटना में दो की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों से मिली जानकारी के मुताबिक फोरलेन हाईवे के सड़मा ओम पेट्रोल पंप के पास की है. जहां तेज रफ्तार में जा रही दो बाइक सवार आमने-सामने से टक्कर मार दी है. जिसमें महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना को देखते हुए छतरपुर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को छतरपुर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भेज दिया है.

इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि फोरलेन स्थित पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर से लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है. जिससे कई लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से डिवाइडर बंद कराने का मांग की है. बता दें कि जिले में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं. ट्रैफिक नियम की अनदेखी और तेज रफ्तार के कारण जिले में हर दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते रहते हैं. जिससे स्थानीय लोगों में हमेशा भय बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details