झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सड़क हादसा: बेलगाम कार ने पेड़ में मारी टक्कर, सभी चार लोगों की स्थिति गंभीर - FOUR PEOPLE INJURED IN RANCHI

रांची में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

four-people-injured-after-car-collides-with-tree-in-ranchi
घटना के बाद कार की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 9:39 AM IST

रांची:राजधानी के मोरहाबादी मैदान में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. सोमवार की रात करीब एक बजे BR01HX0611 नंबर की एक कार तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार सभी चार युवक सड़क पर इधर-उधर सामान की तरह बिखर गए.

गनीमत थी कि मोरहाबादी मैदान में इलेक्शन को लेकर वाहन रखे गए थे. जहां वाहन कोषांग के कर्मी भी मौजूद थे. हादसे को देख वाहन कोषांग के कर्मियों ने मोरहाबादी टीओपी के विकाश को फोन कर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई. पीसीआर और एम्बुलेंस से सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार घायलों में दो की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. मौके पर मौजूद स्कूल के बस ड्राइवर ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी. जिसकी वजह से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

कार की रफ्तार में पेड़ भी नहीं बच सका

मोरहाबादी मैदान में रात के समय बस ड्राइवर अपनी बसों में सो रहे थे. इसी दौरान हुए हादसे के बाद उनकी नींद खुली. बस चालकों ने बताया कि रात के समय अचानक जोरदार आवाज से उनकी नींद खुल गई. देखने पर मालूम हुआ कि कार ने पेड़ में इतना जोरदार टक्कर मारा था कि पेड़ भी टूट गया.

घायलों का इलाज जारी

मोरहाबादी टीओपी में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर विकाश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया था. मौके पर समय से एम्बुलेंस और पीसीआर दोनों पहुच गए थे. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह में दो वाहनों की भीषण टक्कर में 3 की मौत, यूपी के रहने वाले थे दो लोग

ये भी पढ़ें:गुमला में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, स्कूटी की टक्कर के बाद हाइवा ने कुचला

ABOUT THE AUTHOR

...view details