शिवपुरी: कोतवाली थानांतर्गत दर्रोनी रोड पर शुक्रवार की देर शाम ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक मासूम बच्ची और उसकी गर्भवती मां की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार करमाजखुर्द निवासी सोनू कुशवाह अपनी पत्नी व दो साल की बच्ची को बाइक पर बिठा कर शिवपुरी से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में दर्रोनी तिराहे पर गेहूं से भरे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया. देर रात उपचार के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया.
- शिवपुरी हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को उड़ाया, घटनास्थल पर ही मौत
- देर रात एक्टिवा से लॉन्ग ड्राइव पर निकले युवक-युवती, सोचा नहीं था ऐसा हो जाएगा
पुलिस ने ट्रक में सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है, परंतु फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वह चालक है या फिर क्लीनर. बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद वहां जाम लगा दिया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाया.