बेगूसराय: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा में मुन्ना भाई के मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को बेगूसराय और जहानाबद में दो-दो मुन्ना भाई दबोचे गए. दोनों किसी और के बदले परीक्षा देने पहुंचे थे. लेकिन बायोमेट्रिक जांच ने उनका राज खोल दिया.
दूसरे के बदले दे रहे थे परीक्षा:मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में आयोजित बीपीएससी ट्री 3 की परीक्षा में दूसरे के बदले दे परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई को पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों मुन्ना भाई की गिरफ्तारी बायोमेट्रिक जांच के दौरान की गई. दोनों युवक प्रधान कुमार और शिवम कुमार नामक परीक्षाथी के बदले परीक्षा दे रहे थे.
एक घंटे बाद पता लगा:बताया जा रहा कि परीक्षा के तकरीबन एक घंटे बाद कॉलेज के प्रिंसिपल को इस बात की जानकारी हासिल हुई. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दोनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू:घटना के संबंध में कॉलेज के प्रचार विमल कुमार ने बताया कि आज श्री कृष्ण महिला कॉलेज में बीएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी. इसी क्रम में तकरीबन 1 घंटे बाद दूसरे के बदले एग्जाम दे रहे दोनों लोगों को चिन्हित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि पटना से भी सूचना मिलने के बाद बायोमेट्रिक टीम पुलिस के साथ पहुंची तो उन्होनें भी अपनी जांच में पाया की दोनों गलत तरीका से परीक्षा देने पहुंचे हैं. जिसके बाद दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बायोमेट्रिक को करवाया मैनेज:वहीं, पकड़े गए युवक अमित कुमार ने बताया कि वो प्रधान कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था. प्रधान कुमार द्वारा बताया गया था कि बायोमेट्रिक आदि का काम उनके द्वारा मैनेज है. उनका कोई गैंग नहीं है ना ही वो ऐसे काम में संलिप्त रहते है.
खगड़िया के रहने वाले है दोनों:वहीं, घटना के संबंध में नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण महिला कॉलेज में आयोजित परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाई के पकड़े जाने की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे हैं. जांच पड़ताल के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए मुन्ना भाई की पहचान खगड़िया जिला के उपेंद्र प्रसाद के पुत्र अमित कुमार एवं विजय भगत के पुत्र राजा कुमार उर्फ आर्यन कुमार के रूप में हुई है. राजा और अमित खगड़िया जिले के रहने वाले है.
जहानाबाद में दो मुन्ना भाई दबोचे गए: वहीं, जहानाबाद में गौतम बुद्ध इंटर हाई स्कूल से पुलिस ने दो मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक गोपालगंज और एक अरवल जिले का निवासी बताया जा रहा है. बताया जा रहा कि दीपक कुमार परीक्षार्थी के नाम पर सत्य प्रकाश जो अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र का है, वह परीक्षा दे रहा था. वहीं, विकास कुमार परीक्षार्थी के नाम पर रंजीत कुमार परीक्षा दे रहा था, जो गोपालगंज जिले का निवासी है.
जहानाबाद में गिरफ्तार मुन्ना भाई (ETV Bharat) बायोमेट्रिक मिलान में पकड़ाए:परीक्षा केंद्र पर वीक्षक द्वारा दोनों का बायोमेट्रिक मिलान किया जा रहा था, तभी दोनों का बायोमेट्रिक नहीं मिला. जिसके बाद इसकी सूचना प्रिंसिपल को दी गई. प्रिंसिपल द्वारा दोनों के एडमिट कार्ड का मिलान कराया गया तो उसमें अंतर पाया गया. तभी इसकी सूचना नगर थाना अध्यक्ष दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
अरवल और गोपालगंज के दोनों: वहीं, नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि गौतम बुद्ध इंटर हाई स्कूल से दो मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम रंजीत कुमार एवं सत्य प्रकाश है. दोनों का बायोमेट्रिक मिलान किया गया था जो नहीं मिल पाया. दोनों में से एक अरवल जिले का और एक गोपालगंज जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं, कितने पैसे में यह दोनों परीक्षा दे रहे. सभी बिंदु की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़े- 'बिहार में है नौकरी की बहार, नौकरी देने में फेल है योगी सरकार', यूपी से TRE 3 की परीक्षा देने अभ्यर्थियों ने कह दी बड़ी बात - BPSC TRE 3