भिवानी: पुलिस की कार्रवाई से नाराज मिताथल गांव के परिवार के चार सदस्यों ने भिवानी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के पास सरल केंद्र के नजदीक जहरीला पदार्थ निगल लिया. सूचना मिलते ही भिवानी लघु सचिवालय के अधिकारी हरकत में आए. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया. जहां से उनको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.
भिवानी में परिवार के चार लोगों ने निगला जहर: भिवानी डीएसपी अनूप सिंह ने बताया कि भिवानी लघु सचिवालय के अंदर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के पास मिताथल निवासी धर्मबीर, उसकी पत्नी सुशीला, बेटी साक्षी और बेटे मोहित ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. चारों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया. डीएसपी अनूप ने बताया कि इनका अपने परिवार में भाईयों के साथ जमीन विवाद चल रहा था. तीन दिन पहले सदर थाना पुलिस में इन्होंने मामले के निपटान को लेकर शिकायत दी थी. जिसमें पुलिस की जांच जारी है.
जमीन विवाद में पुलिस की कार्रवाई से नाराज: मिताथल निवासी ओमबीर ने बताया कि गांव में धर्मबीर के परिवार के साथ विवाद को लेकर पंचायत हुई थी. ये चार भाई हैं. जिनमें एक की मृत्यु हो चुकी है. इस मामले में जब पंचायत हुई, तो इनके एक भाई ने कह दिया था कि जो भी फैसला होगा, उसे मान्य होगा, लेकिन धर्मबीर पंचायत को बीच में छोड़कर चला गया.