नई दिल्ली:भारत की महिलाएं अब हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही है. यही वजह है कि भारत की चार महिलाएं आज "द क्वीन ऑफ द वर्ल्ड' प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अमेरिका रवाना हुई. दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में "द क्वीन ऑफ द वर्ल्ड' फैशन शो का आयोजन किया गया है, जिसमें कई देश से महिलाएं हिस्सा लेंगी. इस साल भारत के तरफ से इस प्रतियोगिता में चार कैटेगरी की महिलाएं भाग ले रही है. इस चार सदस्यीय टीम में न सिर्फ युवा महिला बल्कि 53 साल की एलिट महिला भी जा रही है. इनके हौसले किसी युवा प्रतियोगी से कम नहीं है.
द क्वीन ऑफ द वर्ल्ड' एक इंटरनेशनल फैशन शो है. जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के तौर पर महिलाएं हिस्सा लेती है. इसकी शुरुआत 22 अप्रैल से हो रहा है. वहीं, इस प्रतियोगिता का फाइनल 25 अप्रैल को न्यूयॉर्क सिटी में होगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाने के लिए यह चारों महिलाएं पिछले 6 महीने से लगातार मेहनत कर रही है. सभी प्रतियोगियों ने बताया कि मॉडलिंग उनके बचपन का सपना था.