भीलवाड़ा.रविवार को गुजरात के नवसारी जिले में दांडी बीच पर समुद्र में डूबने से भीलवाड़ा जिले के एक ही परिवार के चार सदस्य काल के ग्रास बन गए थे. इनमें भीलवाड़ा जिले के एक शख्स की पत्नी, दो बेटे व भांजी की मौत हो गई थी. मृतकों के शव आज जिले के लाछुड़ा गांव में पहुंचे, जहां नम आंखों से शवों को अंतिम विदाई दी गई. इस बीच दोनों भाइयों को एक ही चिता में मुखाग्नि दी गई. उनके पास ही मां की भी चिता लगाई गई तो वहीं भांजी के शव का पास ही के गांव में अंतिम संस्कार किया गया.
दरअसल, भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के लाछुड़ा गांव के रहने वाले गोपाल सिंह का परिवार गुजरात के नवसारी जिले में समुद्र की लहर में समा गया था. इसमें गोपाल सिंह की पत्नी, दोनों बेटे व भांजी की मौत हो गई थी. चारों के शवों को आज मंगलवार को लाछुडा गांव में लाया गया, तब हर किसी की आंखें नम हो गई. मोक्षधाम में दोनों भाई युवराज व देवराज की एक ही चिता में व मां सुशीला का अलग चिता में अंतिम संस्कार किया गया. भांजी दुर्गा का अंतिम संस्कार 4 किलोमीटर दूर स्थित दूधिया गांव के मोक्ष धाम में किया गया. हजारों की तादाद में ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.