सिरोही : ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में 4 से 7 अक्टूबर तक चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का आगाज होगा. आध्यात्मिकता द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे करेंगी. इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे. सम्मेलन में 15 से अधिक देशों की शिक्षा, विज्ञान, खेल, कला एंव संस्कृति, मीडिया, राजनीति और समाजसेवा से जुड़ीं जानीं-मानीं हस्तियां भाग लेंगी.
समिट के संयोजक व संस्थान के कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि राष्ट्रपति विशेष विमान से 3 अक्टूबर को शाम को शांतिवन पहुंचेंगी, जहां रात्रिविश्राम के बाद 4 अक्टूबर को डायमंड हॉल में समिट का विधिवत शुभारंभ करेंगी. इसके अलावा अलग-अलग सत्रों में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंतनाथ रेड्डी, मप्र के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी संबोधित करेंगी. इसके अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासपान, केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके भी शामिल होंगे. मीडिया जगत की नामी हस्तियां भी इसमें भाग लेंगी. वहीं, यूएसए फ्लोरिडा से इंटरनल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ. वेमुरी कृष्णा, थाइलैंड से इनोवेटिव इंटीग्रेटेड लाइफ एनर्जी मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. इटीकोन बटाना शामिल होंगे.