गिरिडीहः दिल्ली के स्पेशल सेल के वांछित अपराधी के साथ साइबर ठगी करने वाले चार शातिरों को गिरिडीह साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान की टीम ने इस बार बेंगाबाद और ताराटांड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इन शातिरों को रंगेहाथों दबोचा है.
शुक्रवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता का पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद गिरफ्तार साइबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि ये अपराधी आम लोगों को बैंक अधिकारी बनकर फोन करते थे और उन्हें झांसे में लेकर उनके बैंक अकाउंट से रुपए ऑनलाइन निकाल लेते थे. इसके साथ ही ये साइबर ठग गर्भवती महिलाओं को भी अपना टारगेट बनाते थे. ऐसी महिलाओं को मातृत्व योजना का लाभ दिलाने का झांसे देकर उनकी गाढ़ी कमाई उनके खाते से उड़ा लेते थे.
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त सूचना के बाद साइबर डीएसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इसके बाद साइबर डीएसपी की टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र में दबिश दी और चारों शातिरों को गिरफ्तार किया. जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है, उनमें बेंगाबाद थाना के रघेईडीह का सनफराज अंसारी, हीरोडीह थाना के कर्माटांड़ का कमरुद्दीन अंसारी, ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जबरदाहा का रंजीत कुमार मंडल और परमेश्वर कुमार मंडल शामिल है.
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में परमेश्वर कुमार मंडल का साइबर ठगी का आपराधिक इतिहास रहा है. परमेश्वर मंडल दिल्ली के स्पेशल सेल का वांछित अपराधी है, उसके विरुद्ध दिल्ली स्पेशल सेल में दो मामले दर्ज हैं जबकि ताराटांड़ थाना में अंकित कांड का वह फरार अभियुक्त है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 06 मोबाइल फोन, 08 सिमकार्ड, 01 पासबुक, 02 एटीएम, 01 कार, पैनकार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य चीजें बरामद की गई हैं.