झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में चार अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, कांडी बाजार में हथियार लहराकर फैला रहे थे दहशत - CRIMINALS ARRESTED

गढ़वा में दिनदहाड़े हथियार लहराना चार युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Criminals Arrested In Garhwa
गढ़वा पुलिस की गिरफ्त में अपराधी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2024, 9:21 PM IST

गढ़वाःजिला के कांडी बाजार में दिनदहाड़े हथियार लहराने के आरोप में पुलिस ने चार अपराधियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

टेंपो और बस चालक को दे रहे थे मारने की धमकी

एसडीपीओ ने बताया कि इन चारों अपराधी कांडी बाजार में एक ऑटो चालक और बस चालक से बेवजह उलझ गए थे और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने बाजार में देसी कट्टा लहराकर दहशत फैलाने की भी कोशिश की थी.

जानकारी देते गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद

वहीं मामले की सूचना मिलने पर गढ़वा पुलिस हरकत में आई और छापेमारी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

बिहार के रहने वाले हैं चारों

एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि चारों अपराधी बिहार राज्य के रहने वाले हैं और नदी पार कर गढ़वा के इलाके में प्रवेश किया था. उनका मंशा हत्या की थी. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी बिहार के रोहतास जिला के चुटिया थाना अंतर्गत परछा गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों में नवलखा डोम, निरंजन कुमार मेहता,रवि चौधरी और अखिलेश चौधरी शामिल है.

वहीं कांडी बाजार के लोगों का कहना है कि यदि समय पर काण्डी थाना की पुलिस नहीं पहुंचती तो उक्त अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था. लोगों ने मामले में पुलिस के द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की है.

ये भी पढ़ें-

गढ़वा में मोबाइल दुकान में चोरी मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

गढ़वा में बैंक लूट के प्रयास में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

अवैध हथियार तस्करी की योजना पर पुलिस ने फेरा पानी, देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ तीन युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details