बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में हत्या की साजिश नाकाम, पुलिस ने 4 अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार - मोतिहारी में हत्या

बिहार के मोतिहारी में हत्या की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. पुलिस ने चार अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिससे पास से हथियार और चोरी की बाइक बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में हत्या की साजिश नाकाम
मोतिहारी में हत्या की साजिश नाकाम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 10:23 PM IST

मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी में हत्या की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र में एक बड़े रसूख वाले व्यक्ति की हत्या की साजिश रची जा रही थी लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से हथियारों का प्रदर्शन कर अपनी दबंगई दिखा रहे युवक की गिरफ्तारी हो गई.

हथियार और चोरी की बाइक बरामदः पुलिस ने तीन अन्य युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चोरी की की चार बाइक, दो मोबाइल, कई गाड़ियों के नंबर प्लेट और चार चाभी बरामद हुई है. गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास है. पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जा सके.

हथियार के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगाः एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक मार्च को एक युवक ने हथियार का प्रदर्शन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिस युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पकड़ीदयाल और गड़हिया ओपी पुलिस की टीम बनायी गई. पुलिस टीम ने हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक को गिरफ्तार किया. इसके निशानदेही पर तीन अन्य युवकों को हथियार, कारतूस और चोरी के कई वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया.

रसूखदार व्यक्ति की हत्या की साजिशः पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र के एक रसूखदार व्यक्ति की हत्या करने का प्लान बनाया है. इसे समय रहते नाकाम कर दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में गड़हिया ओपी क्षेत्र का रहने वाला मो. शबाब, मो. महमूद, मेहसी थाना क्षेत्र का रहने वाला अर्जून कुमार और मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला अरविंद कुमार शामिल है.

पूछताछ कर रही पुलिसः एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मो. शबाब पर फेनहारा, पिपराकोठी और मधुबन थाना में चार मामले दर्ज हैं. मो. महमूद पर मधुबन थाना में एक मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि चारों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"हथियार के साथ वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ में पता चला कि हत्या की साजिश रची जा रही थी. एक युवक को गिरफ्तार किया गया. इसके निशानदेही पर तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है. हथियार के साथ साथ चोरी की बाइक और नंबर प्लेट बरामद किया गया है. पूछताछ की जा रही है."-कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

यह भी पढ़ेंःबेटी की प्रेम कहानी से परेशान पिता बना जल्लाद, अपने हाथों से गला घोंटकर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details