बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 8:48 PM IST

ETV Bharat / state

अररिया में बंधन बैंक कर्मी से 12 लाख रुपये लूट का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

Araria Robbery : अररिया में बैंक कर्मी से लूट मामले में चार अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. अररिया पुलिस ने छापेमारी करते हुए कार्रवाई की. बंधन बैंककर्मी से 12 लाख रुपए की लूट की गई थी. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

अररियाः बिहार के अररिया में बैंककर्मी से लूट मामले में 4 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एसपी अमित रंजन ने दी. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 22 फरवरी को बंधन बैंक फारबिसगंज शाखा से फुलकाहा ब्रांच के शाखा प्रबंधक अपने तीन सहयोगियों के साथ 12 लाख रुपए लेकर कार से ब्रांच जा रहे थे. रामपुर ओवरब्रिज के पास बाइक सवार अपराधियों ने कार को ओवर टेक कर लूट की थी.

अररिया में बैंक कर्मी से लूटः लूट के दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. भागने के क्रम में अपराधियों की बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. बंधन बैंक के तीन कर्मी व एक अपराधी जख्मी हो गये थे. जख्मी होने के बाद भी अपराधी फरार हो रहे थे लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. तबतक पुलिस भी पहुंच गई. इस कांड के लिए तत्काल एसपी के आदेश पर एक टीम गठित की गई थी.

कई जगह छापेमारीः एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. NH 57 पर पुर्णिया से लेकर अररिया व जोगबनी तक फारबिसगंज से जुड़े हुए सभी प्रमुख मार्गों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. तकनिकी साक्ष्य के आधार पर पश्चिम बंगाल के दालकोला, सिलीगुड़ी आदि जगहों पर छापेमारी की गई.

हथियार और बाइक बरामदः अररिया और पुर्णिया पुलिस के संयुक्त छापेमारी में मास्टर माइंड मो. जावेद को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. लूट की राशि से खरीदी गई बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसपी ने बताया कि दीपक कुमार मंडल, मो. शाहजहां मंसूरी, सोनू कुमार पासवान, मो. जावेद को गिरफ्तार किया गया है.

" 12 लाख रुपए की लूट हुई थी. चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त सेमी ओटोमेटिक पिस्टल, 2 टीवीएस अपाची बाइक, लूट के रुपए से 2.5 लाख में खरीदी गई बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. बचे हुए अपराधियों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी."-अमित रंजन, एसपी, अररिया

यह भी पढ़ेंःअररिया बैंक लूटकांड में गिरफ्तार दो अभियुक्तों को पुलिस लेकर पहुंची बैंक, नाट्य रूपांतरण कर ली जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details