अररियाः बिहार के अररिया में बैंककर्मी से लूट मामले में 4 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एसपी अमित रंजन ने दी. बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 22 फरवरी को बंधन बैंक फारबिसगंज शाखा से फुलकाहा ब्रांच के शाखा प्रबंधक अपने तीन सहयोगियों के साथ 12 लाख रुपए लेकर कार से ब्रांच जा रहे थे. रामपुर ओवरब्रिज के पास बाइक सवार अपराधियों ने कार को ओवर टेक कर लूट की थी.
अररिया में बैंक कर्मी से लूटः लूट के दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. भागने के क्रम में अपराधियों की बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. बंधन बैंक के तीन कर्मी व एक अपराधी जख्मी हो गये थे. जख्मी होने के बाद भी अपराधी फरार हो रहे थे लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. तबतक पुलिस भी पहुंच गई. इस कांड के लिए तत्काल एसपी के आदेश पर एक टीम गठित की गई थी.
कई जगह छापेमारीः एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. NH 57 पर पुर्णिया से लेकर अररिया व जोगबनी तक फारबिसगंज से जुड़े हुए सभी प्रमुख मार्गों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. तकनिकी साक्ष्य के आधार पर पश्चिम बंगाल के दालकोला, सिलीगुड़ी आदि जगहों पर छापेमारी की गई.