मेरठ : जिले के थाना फलावदा क्षेत्र के बातनौरा गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. गांव में मंगलवार को गैस के गुब्बारे फटने से चार बच्चे झुलस गए. गुब्बारों पर दिल्ली चुनाव के प्रत्याशी का प्रचार का पर्चा चिपका मिला है. पुलिस के मुताबिक, चुनाव प्रचार के गुब्बारे हैं जो हवा में उड़ते हुए आए थे. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, मामला मेरठ के थाना फलावदा के बातनौरा गांव का है, जहां मंगलवार को आसमान में गुब्बारे आते दिखाई दिए. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सूचना मिली कि खेतों में बहुत से गुब्बारे पड़े हैं. गांव के कुछ युवक और बच्चे इनको लेने के लिए दौड़ पड़े. उन्होंने बताया कि गुब्बारों में गैस भरी हुई थी. बच्चों के छूते ही गुब्बारे फट गए. घटना में चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गुब्बारों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी के पर्चे भी टेप से चुपके थे. आशंका है कि गुब्बारे दिल्ली से उड़कर मेरठ आए थे. ग्रामीणों ने बताया कि गुब्बारे कहां से आए हैं उनको नहीं पता. गुब्बारे फटने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग एकत्र हो गए. घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि गुब्बारों पर दिल्ली में चुनाव से संबंधित उसमें कुछ लिखा था. चुनाव प्रचार के गुब्बारे लग रहे हैं जो हवा में उड़ते हुए आए थे.