उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में खेत में गिरे गुब्बारे; बच्चों के छूते ही फटे, गुब्बारा फटने से चार बच्चे झुलसे - BALLOON BURST IN MEERUT

गुब्बारों पर चिपका था दिल्ली चुनाव के प्रचार का पर्चा, अस्पताल में हुआ इलाज.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

मेरठ : जिले के थाना फलावदा क्षेत्र के बातनौरा गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. गांव में मंगलवार को गैस के गुब्बारे फटने से चार बच्चे झुलस गए. गुब्बारों पर दिल्ली चुनाव के प्रत्याशी का प्रचार का पर्चा चिपका मिला है. पुलिस के मुताबिक, चुनाव प्रचार के गुब्बारे हैं जो हवा में उड़ते हुए आए थे. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

एसपी देहात राकेश कुमार ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

दरअसल, मामला मेरठ के थाना फलावदा के बातनौरा गांव का है, जहां मंगलवार को आसमान में गुब्बारे आते दिखाई दिए. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सूचना मिली कि खेतों में बहुत से गुब्बारे पड़े हैं. गांव के कुछ युवक और बच्चे इनको लेने के लिए दौड़ पड़े. उन्होंने बताया कि गुब्बारों में गैस भरी हुई थी. बच्चों के छूते ही गुब्बारे फट गए. घटना में चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गुब्बारों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी के पर्चे भी टेप से चुपके थे. आशंका है कि गुब्बारे दिल्ली से उड़कर मेरठ आए थे. ग्रामीणों ने बताया कि गुब्बारे कहां से आए हैं उनको नहीं पता. गुब्बारे फटने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग एकत्र हो गए. घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि गुब्बारों पर दिल्ली में चुनाव से संबंधित उसमें कुछ लिखा था. चुनाव प्रचार के गुब्बारे लग रहे हैं जो हवा में उड़ते हुए आए थे.



इस मामले में एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि थाना फलावदा क्षेत्र में कुछ लड़के अपने खेत में थे, वहां कुछ गुब्बारे उड़ते हुए आए. बच्चों ने इन गुब्बारों को पकड़ने का प्रयास किया, इसके बाद वहां गुब्बारे फट गए. घटना में चार बच्चे घायल हो गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उनकी सभी की स्थिति स्थिर है. सभी खतरे से बाहर हैं. कोई तहरीर इस मामले में अभी प्राप्त नहीं हुई है, अगर कोई ऐसी बात होगी तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली विधानसभा से संबंधित कुछ इस पर लिखा हुआ था. चुनाव प्रचार से संबंधित गुब्बारे थे, जो हवा में उड़ते हुए आए थे.

यह भी पढ़ें : स्कूल जा रहे ई रिक्शा में कार ने मारी टक्कर, पांच बच्चे घायल - ACCIDENT IN LUCKNOW

यह भी पढ़ें : लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, निजी स्कूली वैन के पलटने से 6 बच्चे घायल, एक की हालत नाजुक - school children injured - SCHOOL CHILDREN INJURED

ABOUT THE AUTHOR

...view details