राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुनीम से 9 लाख रुपए की लूट का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में एक फर्म के मुनीम से 9 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामलों में प्रकरण दर्ज हैं.

Loot From Firm Clerk in Chittorgarh
Loot From Firm Clerk in Chittorgarh

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 7:43 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के बड़ी सादड़ी में किसानों को फसल खरीद की राशि भुगतान के लिए एसबीआई बैंक से 9 लाख रुपए नकद लेकर कृषि उपज मंडी जा रहे फर्म के मुनीम से दिनदहाड़े लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों में से तीन आरोपी चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में चोरी, लूट के प्रकरणों में लिप्त पाए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 30 जनवरी को बड़ी सादड़ी की एक फर्म का मुनीम मानपुरा निवासी प्रेमसिंह रावत एसबीआई शाखा बड़ी सादड़ी से चेक के माध्यम से 9 लाख रुपए नकद निकलवाकर फर्म की दुकान पर ला रहा था. कृषि मंडी से कुछ आगे सब्जी मंडी के पास एक लाल रंग की बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो व्यक्ति उसकी बाइक से रुपयों का बैग खींचकर भाग गए थे. मुनिम ने अपनी बाइक से पण्डेडा तक आरोपियों का पिछा किया, लेकिन वो भागने में सफल हो गए. घटना की रिपोर्ट पर बड़ी सादड़ी थाना पर लूट का प्रकरण दर्ज कर जांच की गई है.

पढ़ें. एटीएम लूट मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, दो अलग मामलों भी 2 आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र जाने की फिराक में थे आरोपी : एएसपी बुगलाल मीना और डीएसपी बड़ी सादड़ी डॉ. कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी रायसल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद विशेष टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. इसके बाद घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया. मामले की जांच में सूचना मिली कि संदिग्ध पप्पूसिंह राजपूत का साथी भींडर थाना क्षेत्र के बाचियों का खेड़ा निवासी शम्भूलाल पुत्र मोहनलाल रावत भीण्डर में बस स्टैंड पर बैठा है और महाराष्ट्र जाने की फिराक में है. संदिग्ध शम्भूलाल रावत को डिटेन कर पूछताछ की गई.

पुलिस पूछताछ में शंभूलाल रावत ने बताया कि पराना थाना डूंगला निवासी पप्पूसिंह पुत्र गणपतसिंह निवासी और चित्तौदिया थाना बड़ी सादड़ी निवासी शंकरसिंह पुत्र किशनसिंह मीणा ने रेकी करने में साथ दिया. इन्होंने घटना के समय बड़ी सादड़ी के आसपास ही रह कर जरूरत पड़ने पर सहयोग किया है. पुलिस ने मामले में पप्पूसिंह, विनोद वैष्णव, शंकरसिंह मीणा और शम्भूलाल रावत को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. युवती ने पर्स नहीं छोड़ा तो 60 फीट तक घसीटता ले गया बदमाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ग्रामीणों की रोकने की कोशिश :पुलिस ने बताया कि मूझवा गांव के लोगों ने आरोपियों की बाइक को रोकने का प्रयास किया था. इस दौरान बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद आरोपी लालपुरा के जंगल में बाइक को छोड़कर सीतामाता जंगल में भाग गए. शाम के समय अंधेरा होने पर पप्पूसिंह राजपूत से संपर्क कर उसे बुलाकर कच्चे रास्तों से भट्टा स्टैंड पहुंचे और लूटे गए 9 लाख रुपयों का बंटवारा कर फरार हो गए.

आरोपी कई आपराधिक वारदातों में शामिल :पुलिस ने बताया कि आरोपी शम्भूलाल के खिलाफ हत्या, चोरी, लूट, नकबजनी और शराब तस्करी के चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में 14-15 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी पप्पूसिंह के खिलाफ लूट, नकबजनी, चोरी के 5-6 प्रकरण दर्ज हैं. वहीं, आरोपी शंकरसिंह के खिलाफ लूट, चोरी और नकबजनी के 5-6 प्रकरण दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details