चित्तौड़गढ़. जिले के बड़ी सादड़ी में किसानों को फसल खरीद की राशि भुगतान के लिए एसबीआई बैंक से 9 लाख रुपए नकद लेकर कृषि उपज मंडी जा रहे फर्म के मुनीम से दिनदहाड़े लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों में से तीन आरोपी चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में चोरी, लूट के प्रकरणों में लिप्त पाए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 30 जनवरी को बड़ी सादड़ी की एक फर्म का मुनीम मानपुरा निवासी प्रेमसिंह रावत एसबीआई शाखा बड़ी सादड़ी से चेक के माध्यम से 9 लाख रुपए नकद निकलवाकर फर्म की दुकान पर ला रहा था. कृषि मंडी से कुछ आगे सब्जी मंडी के पास एक लाल रंग की बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो व्यक्ति उसकी बाइक से रुपयों का बैग खींचकर भाग गए थे. मुनिम ने अपनी बाइक से पण्डेडा तक आरोपियों का पिछा किया, लेकिन वो भागने में सफल हो गए. घटना की रिपोर्ट पर बड़ी सादड़ी थाना पर लूट का प्रकरण दर्ज कर जांच की गई है.
पढ़ें. एटीएम लूट मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, दो अलग मामलों भी 2 आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र जाने की फिराक में थे आरोपी : एएसपी बुगलाल मीना और डीएसपी बड़ी सादड़ी डॉ. कृष्णा सामरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी रायसल सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद विशेष टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. इसके बाद घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया. मामले की जांच में सूचना मिली कि संदिग्ध पप्पूसिंह राजपूत का साथी भींडर थाना क्षेत्र के बाचियों का खेड़ा निवासी शम्भूलाल पुत्र मोहनलाल रावत भीण्डर में बस स्टैंड पर बैठा है और महाराष्ट्र जाने की फिराक में है. संदिग्ध शम्भूलाल रावत को डिटेन कर पूछताछ की गई.