कुचामनसिटी :डीडवाना के बहुचर्चित इंद्रचंद अपहरण कांड में आनंदपाल सिंह गिरोह के चार आरोपियों को सोमवार को अपर जिला व सत्र न्यायालय में पेश किया गया. चारों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. पेशी के दौरान पुलिस के जवानों ने समूचे कोर्ट परिसर को घेर रखा था. विशिष्ट लोक अभियोजक रामेश्वरलाल भाकर ने बताया कि इंद्रचंद अपहरण मामले में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह गिरोह के चार आरोपियों आजाद सिंह, कुलदीप सिंह, गुलजारी और देवेंद्र सिंह को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से लाया गया, जिन्हें न्यायाधीश राजेश कुमार गजरा के सामने पेश किया गया.
वहीं, इस दौरान मुख्य गवाह और पीड़ित इंद्रचंद को पेश होकर गवाही देनी थी. मगर इंद्रचंद कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ. इस पर कोर्ट ने उसके खिलाफ एक्शन लेते हुए उसका गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. साथ ही पुलिस को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया. इस दौरान हार्डकोर बदमाशों की पेशी को लेकर पुलिस काफी सतर्क दिखाई दी. इसके तहत पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए और कोर्ट परिसर में पुलिस के सशस्त्र कमांडो व जवान तैनात किए गए.