खूंटीः जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामले सामने आया है. लड़की रांची की रहने वाली है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म
दरअसल मामला शुक्रवार देर रात का है. पीड़िता की एक लड़के से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी. जिसके बाद वो लड़के के बुलाने पर खूंटी के हल्दीगड़ा विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थी. विवाह समारोह से लौटने के दौरान चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की अगले दिन थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया. चारों आरोपी कर्रा थाना क्षेत्र के हल्दीगड़ा गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम अनीश उर्फ जीतू मुंडा, विमल मुंडा, प्रकाश मिंज और विजेश मुंडा हैं.
शादी समारोह में भाग लेकर लौट रही थी लड़की
एसपी अमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से एक अनीश उर्फ जीतू मुंडा की पीड़िता से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी. उसी ने अपने यहां हल्दीगड़ा गांव में आयोजित एक वैवाहिक आयोजन में लड़की को बुलाया था. आयोजन समाप्त होने के बाद शुक्रवार देर रात दो स्कूटी से अपने तीन दोस्तों के साथ वह पीड़िता को वापस उसके घर पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान हल्दीगड़ा जंगल में आरोपियों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत में जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः
गुमला में दो नाबालिग छात्राओं से सामूहिक दुष्कर्म, दो दिनों तक बंधक बनाकर तीन नाबालिग लड़कों ने किया कुकर्म
दुष्कर्म की घटना ने फिर किया झारखंड को शर्मसार, साहिबगंज में आदिवासी महिला के साथ तीन युवकों ने की दरिंदगी
दुमका में स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप मामलाः सभी आरोपी चिन्हित, जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कर दिलाई जाएगी सजा- एसपी